खुर्जा : दो युवकों की नमकीन को लेकर पिटाई, सड़क पर लाठी-डंडों से मारपीट
बुलंदशहर के खुर्जा तहसील क्षेत्र में दो युवकों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना खुर्जा नगर कोतवाली की जंक्शन चौकी क्षेत्र के गांव भादवा गेट की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में कुछ दबंग लोग दो युवकों को सड़क पर गिराकर लाठी-डंडों से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो मौके से गुजर रहे एक वाहन सवार ने अपनी गाड़ी के अंदर से बनाया। उसने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद जंक्शन चौकी पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है। एक घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
चौकी प्रभारी जंक्शन ने बताया कि दुकान से नमकीन को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके सुमित के साथ मारपीट हुई है। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर जांच कर रही है। जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। खुर्जा जंक्शन क्षेत्र अंतर्गत भादवा गांव के पास का मामला है। आरोपी नजदीक के गांव सौंदा हबीबपुर निवासी बताए जा रहे हैं।
खुर्जा पुलिस अधिकारी शिव पूर्णिमा सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।