खुर्जा : विश्मबर हत्याकांड का खुलासा
खुर्जा में विश्मबर हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों सुदेश और योगेंद्र को गिरफ्तार किया है। मृतक विश्मबर की मामूली कहासुनी के बाद डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद शव को कुएं में फेंककर सबूत मिटाने का प्रयास किया गया था।
खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के गांव कन्नेनी में 28 नवंबर को एक अज्ञात शव कुएं में मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। खुर्जा सीओ शोभित अत्री ने बताया कि मृतक की पहचान हाथरस निवासी विश्मबर गांव बिसरा के रूप में हुई।
विश्मबर बीते ढाई साल से समसपुर निवासी सुदेश के भाई की आटा चक्की पर मजदूरी करता था। पुलिस के अनुसार, 28 नवंबर को शराब पीने के बाद सुदेश और एक अन्य आरोपी योगेंद्र के बीच विश्मबर से मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद के बाद दोनों ने विश्मबर की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंक दिया था। खुर्जा नगर पुलिस ने गांव मधुपुरा से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आला कत्ल (हत्या में प्रयुक्त हथियार) भी बरामद कर लिया है और आरोपियों को जेल भेज दिया है।

