खुर्जा : 1 घंटे की बारिश से जलभराव, नालों से हटें अतिक्रमण
खुर्जा में शनिवार को 1 घंटे की मूसलाधार बारिश ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की कमियों को उजागर कर दिया। तो वही दुकानदारों ने भी नालों पर अतिक्रमण करके सफाई व्यवस्था में बाधक बनें हुए है। पालिका प्रशासन को नालों पर से अतिक्रमण हटवा कर सही प्रकार से सफाई अभियान चलाना चाहिए जिससे लोगो को जलभराव से राहत मिल सके।
नगर के हनुमान टीला, पदम सिंह गेट, काॅलेज रोड़, बुर्ज, तरीनन, कसाईबाड़ा और छोटी होली समेत कई इलाकों की गलियों में जलभराव हो गया। काॅलेज रोड़ की दुकानों के अंदर तक बरसात का पानी घुस जाता है। जिससे दुुकानदारों का काफी नुकसान उठाना पड़ता है। यही हाल कबाड़ी बाजार का जहां थोड़ी सी ही बरसात में पानी दुकानों के अंदर घुस जाता है। पानी और गंदगी से सामान खराब हो जाता है। जिससे दुकानदरों को नुकसान उठाना पड़ता है।