खुर्जा :महिला ने युवक पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप, गिरफ्तार
खुर्जा में एक महिला ने एक युवक पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खुर्जा नगर क्षेत्र के एक गांव की निवासी पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब आठ से दस महीने पहले उसने सुभाष मार्ग स्थित एक दुकान पर अपना मोबाइल ठीक कराने के लिए दिया था।
दुकान पर काम करने वाले एक युवक ने उसके मोबाइल से सारा डाटा और तस्वीरें निकाल लीं, और कुछ तस्वीरों को एडिट भी कर लिया। इसके बाद, आरोपी युवक उन एडिट की गई तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करने लगा।
आरोप है कि उसने महिला को अपने जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना से परेशान होकर पीड़िता ने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था। पीड़ित महिला के पति ने अक्टूबर माह में भी इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी थी।
उस समय दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया था, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इसके बाद, पीड़ित महिला ने सीओ खुर्जा से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विशाल, जो मुहल्ला अहीरपाड़ा का निवासी है, के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

