खुर्जा : स्वयंसेवक संघ की सभी शाखों पर योग दिवस का कार्यक्रम बनाया गया
खुर्जा 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सभी शाखों पर योग दिवस का कार्यक्रम बनाया गया खुरजा नगर के माननीय नगर संघचालक ने बताया कि हमको योग करने से शरीर स्वास्थ्य रहता है सभी स्वयंसेवकों को बताया कि हम भारत वासी योग करने मे सबसे आगे है हम सूर्य नमस्कार करके अपने शरीर के अंतर सभी बीमारी दूर कर सकते है
यदि हम सूर्य नमस्कार करने से दवाई का सहारा काम लेना पड़ता है हमारे भारत मे योग करने मे भारत के ऋषि मुनि ज्यादा समय तक जीवित रह जाते थे ऋषि मुनि योग के द्वारा ही बिना भोजन करें ही ज्यादा समय तक योग साधना कर लेते थे योग करके स्वास्थ्य रहने के लिये कही। और नगर कार्यवाह राजू जी ने बताया कि हम शाखा पर योग रोज करते है आज इसलिये खास है कि आज के दिन हम सब योग दिवस करते है और सह नगर कार्यवाह ने बताया कि भारत को पहले से योग कि शक्ति को जनता है ज़ब से 21 जून को योग दिवस का कार्यक्रम शुरू हुआ है जब से पूरा विश्व योग करता है आज का दिन हमारे लिये खास है आज के कार्यक्रम मे सुनील जी, सामर्थ्य जी राजू जी सुदर्शन जी, शिवम जी, पवन जी, कारण जी हैप्पी जी समस्त नगर कार्यकर्त्ता और स्वयंसेवक उपस्थित रहे