खुर्जा : सट्टा कराने वाले युवक ने सिपाही पर लगाया मानसिक शोषण का आरोप
खुर्जा : सट्टा कराने वाले एक युवक ने सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो सामने आया है। युवक ने सिपाही पर मानसिक शोषण और अवैध वसूली का आरोप लगाया है। वीडियो आने के बाद पुलिस जांच शुरू कर दी है।
मामला मोहल्ला हनुमान टीला निवासी मनीष बंसल नामक युवक का है। जिसने सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा किया। उसने आरोप लगाया कि खुर्जा कोतवाली में तैनात सिपाही श्यामू उस पर अपना मकान अपने नाम करवाने का मानसिक दबाव बना रहा है और लगातार अवैध वसूली कर रहा है।
मनीष बंसल ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त सिपाही गलत कार्यों में लिप्त है और खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में होने वाले अनैतिक कार्यों के लिए वह और खुर्जा पुलिस जिम्मेदार है। युवक ने किसी भी अनहोनी की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस ने सट्ेबाज मनीष बंसल के द्वारा लगाये गऐ आरोपो को खारिज कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही सात मुकदमें दर्ज है। 23 अक्तूबर को सटेट्बाजी करते हुए अरेस्ट किया था। पुलिस ने कहा कि उसने यह भ्रामक वीडियो बनाकर वायरल किया है। जिसमें आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

