खुर्जा : तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी, पानी सप्लाई करता था युवक , मौत
बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में वाटर सप्लाई का काम करने वाले युवक की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े वाटर सप्लायर वाहन को टक्कर मार दी और वाहन को घसीटते हुए दुकानों तक ले गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
नेहरूपुर गांव निवासी 24 वर्षीय रिंकू पुत्र पप्पू सोमवार को नेहरूपुर चुंगी के पास स्थित चौधरी सेल्स कॉरपोरेशन पर पानी सप्लाई करने आया था। पानी उतारने के बाद रिंकू अपनी वैन में बैठा ही था कि खुर्जा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन कई फीट तक घिसट गया और ट्रक सड़क किनारे दुकानों तक पहुंच गया।
टक्कर से रिंकू को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। परिजनों को जब हादसे की जानकारी मिली तो घर में मातम छा गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी प्रखर पांडे ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
रिंकू अपने परिवार के लिए कमाने वाला इकलौता सदस्य था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। उनका कहना है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहनों के कारण हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सड़क पर यातायात नियमों को लागू करने की मांग