google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

खनन एप बनाने पर खुशबू शर्मा को 50 हजार रुपए का पुरुस्कार

माईन्स/ खुशबू की उपलब्धि से परिवार व क्षेत्र में हर्ष का माहौलसाईन्स इंजीनियरिंग में द्वितीय वर्ष की छात्रा है

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पावटा ब्लॉक के पाथरेड़ी ग्राम निवासी खुशबू शर्मा ने माईन्स/खनन से सम्बन्धित एप बनाने पर 50 हजार रूपयों का पुरूस्कार जीता है। खुशबू के पिता एडवोकेट प्रेम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में खुशबू राजधानी जयपुर स्थित ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज (जी.आई.टी.) में कम्प्यूटर साईन्स इंजीनियरिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा है। कॉलेज में स्मार्ट इण्डिया हैक्थॉन 2023 (सॉफ्टवेयर एडीशन) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें चयनित खुशबू ने नया सॉफ्टवेयर एप बनाकर सबमिट किया। जिसे ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित आईईएस युनिवर्सिटी भेजा गया था। आईईएस युनिवर्सिटी ने खुशबू द्वारा बनाये गये माईन्स/खनन एप को विजयी घोषित करते हुए उन्हें विजेता प्रमाण पत्र, विजेता ट्रॉफी समेत 50 हजार रूपयों का चैक भेंटकर सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता 19 व 20 दिसम्बर को भोपाल के आईईएस युनिवर्सिटी में आयोजित हुई थी। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 500 टीमों के 03 हजार प्रतियोगियों ने भाग लिया था। भारत सरकार की ईनोवेशन सैल व एआईसीटीई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्मार्ट इण्डिया हैक्थॉन 2023 का आयोजन किया गया था। खुशबू की उपलब्धि से परिवार व क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *