आगरा से किडनैप किया, 80 लाख रुपए फिरौती के लिए बच्चे की हत्या
आगरा से 3 महीने पहले किडनैप हुए 8 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। फिर उसकी लाश प्लास्टिक के बोरे में बंद कर जमीन में दफना दी। पुलिस ने बच्चे का शव धौलपुर के मनिया से बरामद किया। किडनैपर ने चार चिटि्ठयां भेजकर 80 लाख रुपए की डिमांड की थी।
धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं मिले, तो बच्चे के हाथ काट देंगे। उसके टुकड़े-टुकड़े कर मर्डर कर देंगे। पीड़ित पिता ने फतेहाबाद थाना बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
फतेहाबाद थाने में विजय प्रताप किसान हैं। वह विजयनगर कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा अभय 30 अप्रैल 2025 को घर के पास किराना दुकान सामान लेने गया था। फिर वह घर वापस नहीं लौटा। हमने उसे आसपास, रिश्तेदारियों में खोजा।
उसके दोस्तों से बात की। मगर उसका सुराग नहीं लगा। फिर 2 दिन बाद घर के पास एक कागज मिला। जिसमें लिखा था कि बच्चे को जिंदा चाहते हो तो 80 लाख रुपए का इंतजाम करो। इसके बाद मैंने मामले की जानकारी फतेहाबाद पुलिस को दी।
पुलिस मामला दर्ज कर मासूम की तलाश में जुट गई।इस बीच दो से तीन बार किडनैपर्स ने मेरे घर पर कागज पर लिखकर धमकी देते हुए फिरौती मांगी। उसमें लिखा- अगर पैसे नहीं मिले तो बच्चे के हाथ काट देंगे। उसके टुकड़े-टुकड़ कर देंगे। उसे जान से मार देंगे।
फिर पुलिस ने शक के आधार 2 दिन पहले मासूम के घर के पास किराना की दुकान चलाने वाले को डिटेन किया है। शक के आधार पर उसे पकड़ लिया। उससे पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उससे डेडबॉडी के बारे में पूछा।
उसने बताया कि उसने बच्चे की हत्या कर उसका शव जमीन में गाड़ दिया है। बताया- धौलपुर के मनियां में हाईवे किनारे एक खेत के पास तालाब में बच्चे का शव दबा है।
किडनैपर की निशानदेही पर शुक्रवार को यूपी पुलिस धौलपुर पहुंची। पुलिस ने मनियां से 1 किलोमीटर आगे हाईवे के पास तालाब के पास पहुंची। यहां किनारे खुदाई की गई तो बच्चे का बोरे में बंद शव मिला। शव बुरी तरह से सड़ चुका था। यूपी पुलिस ने शव मिलने के बाद मासूम के घरवालों को सूचना दी। धौलपुर पहुंचे परिजनों ने मासूम के कपड़ों से उसकी शिनाख्त की। हत्या का पता चलते ही मासूम के परिजन बिलख पड़े।
थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि मासूम का पिता किसान है, जिसके पास करीब 20 बीघा जमीन है। जिस बच्चे की हत्या हुई वह पहली क्लास में पढ़ता था। किडनैप होने से एक दिन पहले ही उसे पहली क्लास की किताबें दिलवाई थी। मासूम के पिता विजय प्रताप ने बताया कि उसके घर में 1 जुलाई को दूसरे बेटे का जन्म हुआ है।