सुलतानपुर में नाबालिग लड़की का अपहरण
सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने गांव के एक युवक और उसके परिवार पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
यह घटना 16 सितंबर की रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। शिकायतकर्ता पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की जन्मतिथि 13 अगस्त 2009 है, जिससे वह नाबालिग है। पीड़ित पिता अनुसूचित जाति (पासी) से संबंध रखते हैं। पिता के अनुसार, गांव का सुशांक तिवारी पुत्र अर्जुन तिवारी उनकी बेटी को अपने साथ ले गया है। उन्होंने आशंका जताई है कि सुशांक तिवारी ने उनकी बेटी का अपहरण गलत इरादे से किया है। पिता ने अपनी तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि सुशांक तिवारी के भाई अभिमन्यु तिवारी और उनके पिता अर्जुन तिवारी ने भी इस घटना में सुशांक की मदद की है।
बल्दीराय के एसएचओ नारद मुनि सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।