बांके बिहारी मंदिर में दर्शन से पहले जान लें ये नया नियम
वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर समिति ने मर्यादित वस्त्र पहनने की अपील की है. मंदिर के प्रवेश द्वार और प्रांगण में इस संबंध में पोस्टर चस्पा किए गए हैं. धर्म नगरी वृंदावन स्थित यह मंदिर हर दिन हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहता है. भक्त ठाकुर जी के दर्शन कर अपनी आध्यात्मिक यात्रा को पूर्ण करते हैं और पुण्य अर्जित करते हैं.
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए प्रवेश द्वारों पर विशेष पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों में भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे हिंदू संस्कृति के अनुरूप मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें.
मंदिर समिति के अनुसार, कुछ श्रद्धालु अमर्यादित और असंगत वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश करते हैं, जिससे मंदिर की मर्यादा प्रभावित होती है. ठाकुर बांके बिहारी की पवित्रता और गरिमा को बनाए रखने के लिए यह पहल आवश्यक है.
मंदिर प्रांगण में लगाई गई पोस्ट के बारे में जानकारी देते हुए बांके बिहारी मंदिर कमेटी के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि विशेष अपील ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कमेटी के द्वारा की गई है. इस अपील में लोगों से यह कहा गया है कि वह मंदिर में दर्शन करने के आने से पहले अमर्यादित कपड़े ना पहन कर आएं.