google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

कोडरमा : चाचा और उसके दोस्त ने बच्चे की हत्या, शव डैम में फेंका, गिरफ्तार

कोडरमा (दीपक कुमार), हजारीबाग के चलकुशा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से 14 फरवरी को अगवा दीपक साव (8 वर्ष, पिता दिनेश साव) की हत्या कर दी गयी थी. अपहरण कांड को लेकर हिरासत में लिये गये बच्चे के चाचा अजय साव और उसके दोस्त दीपक पंडित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान इसका खुलासा किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उन्होंने बच्चे के शव को बोरे में भर उसमें पत्थर बांधा और जवाहर घाट के पास तिलैया डैम में फेंक दिया. आरोपियों के बयान पर चलकूशा, बरही और चंदवारा पुलिस शुक्रवार को तिलैया
डैम में बच्चे की खोजबीन की, दोपहर 12:00 बजे बरही डीएसपी मो नौशाद, एसडीओ जोहन ढुड्डु, पुलिस बल के साथ पहुंचे. बच्चे

हजारीबाग : गिरफ्तार चाचा और उसके दोस्त ने बच्चे की हत्या की बात कबूल की ।

तिलैया डैम जवाहर घाट में बच्चे की खोजबीन करती टीम.
की खोज में नाविकों को लगाया गया , लंबा बांस लगा कर नाविक बच्चे को खोज रहे थे. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक बालक का कुछ कुछ पता नहीं चल सका था. डीएसपी ने बताया रांची की एनडीआरएफ की टीम किसी जगह व्यस्त है, इसलिए बेतिया (बिहार) से एनडीआरएफ की टीम
को बुलाया जा रहा है. शनिवार को शव बरामद की गई दीपक साव का अपहरण 14 फरवरी को हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से हो गया था. बाद में आरोपियों ने परिजनों को फोन कर उनसे पांच लाख की फिरौती ‘फोन पे’ के माध्यम से मांगी थी.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *