कोटपूतली : एसपी रंजीता शर्मा का विदाई समारोह, एसपी समेत पुलिसकर्मियों ने लगाये ठुमके
कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिला मुख्यालय की प्रथम पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का स्थानान्तरण दौसा हो जाने पर मंगलवार को यादगार विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर पुलिसकर्मियों समेत आमजन, विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा कोटपूतली-बहरोड़ को बजट 2023 में जिला घोषित किये जाने के बाद वर्ष 2019 बैच की आईपीएस रंजीता शर्मा की 08 जून 2023 को कोटपूतली-बहरोड़ जिला मुख्यालय पर पुलिस ओएसडी के रूप में तैनाती हुई थी। जिसके बाद अगस्त 2023 में कोटपूतली-बहरोड़ जिले की अधिसूचना जारी होने के बाद उन्होंने यहाँ की प्रथम एसपी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। यूपीएससी में 130 वीं रैंक प्राप्त करने वाली एवं वर्ष 2021 में हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड के दौरान स्वॉर्ड ऑफ ऑनर पाने वाली प्रथम महिला आईपीएस रंजीता शर्मा का कोटपूतली-बहरोड़ जिले में कार्यकाल बेहद शानदार व उल्लेखनीय रहा। विदाई समारोह के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों व व्यापारीबन्धुओं समेत आमजन ने एसपी को पुष्प गुच्छ भेंटकर विदाई दी। विदाई जुलूस के एसपी कार्यालय पहुँचने पर स्वयं एसपी रंजीता शर्मा ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर डांस किया। पुलिस कप्तान को डांस करते देखकर अधिकारी भी अपने आप को रोक ना सके एवं जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आये।
इस दौरान प्रैस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समुचित संसाधनों के अभाव में भी पुलिसकर्मियों व जनता के सहयोग से चुनौतियों का डटकर सामना किया। एसपी ने भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित करते हुए मान-सम्मान व सहयोग के लिए सभी का आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान कोटपूतली एएसपी नेमसिंह, नीमराणा एएसपी जगराम मीणा, बहरोड़ डीएसपी तेजकुमार पाठक, बहरोड़ सदर एसएचओ प्रदीप यादव, कोटपूतली एसएचओ राजेश कुमार शर्मा, प्रागपुरा एसएचओं राजेश मीणा, सरूण्ड एसएचओ राजेश यादव, पनियाला एसएचओ बाबूलाल मीणा समेत अन्य मौजूद रहे।