कोटपूतली : बदमाशों ने रस्सी के पट्टे से बांधकर उखाड़ा एटीएम
कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बे में विगत शनिवार रात्रि को बेखौफ बदमाशों द्वारा पीएनबी बैंक के बाहर लगे एटीएम को उखाड़ ले जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के कृष्णा टॉकिज के सामने पीएनबी बैंक के बाहर लगे एटीएम को विगत रात्रि अज्ञात बदमाश रस्सी के पट्टे से बांधकर उखाड़ ले गये। एटीएम में लगभग 20 लाख रूपयों की नकदी बताई जा रही है। हालांकि वास्तविक राशि के बारे में बैंक अधिकारियों से आने के बाद ही पता चल पायेगा। बताया जा रहा है कि 08 दिसम्बर को एटीएम में करीब 25 लाख रूपये डाले गये थे।
बैंक के एटीएम को विगत रात्रि को स्कारपियो सवार बदमाश उखाड़ ले गये। इसी दौरान एटीएम के बाहर बनी सीढ़ीयां भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिये जिले में नाकाबन्दी भी करवाई गई। लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि एटीएम को उखाडऩे का घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बदमाशों ने एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर वारदात को अन्जाम दिया। लेकिन घटनाक्रम अन्य कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शनिवार-रविवार मध्य रात्रि करीब 02 बजे बदमाश स्कारपियो कार से एटीएम बूथ पर पहुंचे व पहचान छुपाने के लिए बदमाशों ने अपने मूंह पर कपड़ा बांध रखा था। जहां एक बदमाश हाथ में स्प्रे लेकर एटीएम बूथ में दाखिल हो गया। जहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्पे्र कर उसे अवरूद्ध कर दिया लेकिन बैंक में लगा दुसरा सीसीटीवी कैमरा उसकी नजर से बच गया, जिसमें पुरा घटनाक्रम कैद हो गया। बदमाशों ने स्कारपियों गाड़ी से एक मजबूत बेल्ट निकालकर एटीएम मशीन को बांध दिया व स्कारपियों से खींचकर उसे बाहर लाकर गाड़ी में डालकर फरार हो गये। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।