कोटपूतली : बिजली हाईटेंशन लाईन तारों से छु जाने पर ट्रेलर में लगी आग
कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बे से होकर गुजर रहे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर बाद ग्राम सांगटेड़ा स्थित तिरूपति होटल के सामने एक निजी होटल की पार्किंग में खड़े हैवी मशीनरी से लोडेड ट्रेलर के बिजली की हाईटेंशन लाईन के तारों से छु जाने के कारण उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक उसे पार्किंग में लगाकर होटल पर खाना खा रहा था।
इसी दौरान यह घटना हो गई। ट्रेलर में लाखों रूपये किमत की हैवी मशीनरी रखी हुई थी। जिसमें आग लग जाने से भारी नुकसान हो गया। सूचना पर पनियाला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कोटपूतली नगर परिषद से दमकल मंगवाई। इस दौरान दमकल की चार गाड़ियों ने करीब आधे घण्टे में आग पर काबू पाया। घटना से राजमार्ग पर एक तरफ जाम भी लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से जाम को खुलवाया। गनीमत यह रही कि कोई भी बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।