Crime News

‘कृष्ण’ निकला कासिम! एक साल तक मंदिर में पूजा कर ग्रामीणों को बनाया बेवकूफ

मेरठ: आजकल धर्मांतरण को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. कभी कोई मुस्लिम शख्स झूठ बोलकर हिंदू युवती को फंसा लेता है, तो कभी कुछ. सरकार लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. फिर भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे. अब मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव से एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां मौजूद प्राचीन शिव मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों को पता चला कि एक साल से मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा युवक हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है. युवक ने खुद को कृष्ण बताकर मंदिर में रहने की अनुमति ली थी. मंदिर में पहले से कोई पुजारी नहीं था, इसलिए ग्रामीणों ने उसे पूजा-पाठ की जिम्मेदारी सौंप दी थी. मगर, अब जब राज खुला तो सब दंग रह गए. आइए जानते हैं पूरा मामला…

युवक रोजाना पूजा करता था और लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान भी देता था. पहले तो ग्रामीण उसे साधु समझकर सम्मान देने लगे, लेकिन कुछ महीनों बाद शक होने पर उन्होंने उससे पहचान पत्र मांगा. इस पर वह अचानक 15 दिन के लिए गायब हो गया. लौटने के बाद उसने दोबारा पूजा-पाठ शुरू कर दिया. हाल ही में हाथ की रेखा देखने को लेकर एक ग्रामीण से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह मंदिर छोड़कर चला गया था.बीते बुधवार को शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के अवसर पर मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ. तब ‘कृष्ण’ फिर मंदिर में पहुंचा और कमरे से कुछ सामान निकालने लगा. ग्रामीणों को उस पर चोरी का शक हुआ, तो पूछताछ शुरू की गई. बहस बढ़ने पर कुछ लोगों ने उसकी धोती खींच दी, जिससे उसकी असली पहचान सामने आ गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका असली नाम कासिम पुत्र मोहम्मद अब्बास है.वह बिहार के सीतामढ़ी जिले के ग्राम कोली रायपुर का निवासी है. उसके पिता स्थानीय मौलवी हैं. कासिम ने दावा किया कि वह 20 साल पहले उत्तर प्रदेश आ गया था और दिल्ली के मंदिरों में रहते हुए पूजा-पाठ और मंत्रोच्चारण सीख लिया था. उसने हाथ पर ‘कृष्ण’ नाम भी गुदवा रखा है.

कासिम का कहना है कि उसने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपना लिया है और कई वर्षों से संतों के साथ रह रहा है. हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि उसने हमेशा अपनी पहचान छिपाई और पुलिस सत्यापन में भी ‘कृष्ण’ नाम ही बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और बिहार पुलिस को सूचना भेज दी गई है.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *