Crime News

कुशीनगर : पुलिस के सामने प्रेमी-प्रेमिका को बांधकर पीटा, बाल काटे

कुशीनगर में प्रेमी जोड़े को पुलिस और गांव वालों के सामने बिजली के पोल में बांधकर पीटा। पीटने वाले कोई और नहीं बल्कि घरवाले ही थे। लड़की के बाल भी काटे। वीडियो सामने आने के बाद तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

मामला जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर कसया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। लड़की 18 साल और लड़का 20 साल का है। दोनों एक ही गांव के हैं।

मंगलवार की रात प्रेमी जोड़े को गांव के लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसकी सूचना युवती के घर वालों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर खूब पीटा। इसी बीच गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस की मौजूदगी में भी परिजनों ने दोनों को मारा। बिजली के पोल में बांध दिया। घर वालों ने युवती के बाल काट दिए। पुलिस वालों ने किसी तरह गांव और परिजनों के चंगुल से दोनों को बचाया। दोनों को रात में ही गांव से लेकर थाने पहुंची।

वीडियो सामने आने के बाद तीन हिरासत में बुधवार को इस घटना का वीडियो सामने आया। तब पुलिस हरकत में आई। युवती की मां ने केस दर्ज कराया है। कुशीनगर जिले के एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि प्रेमी युगल के परिजनों ने दोनों को पकड़कर मारा पीटा। इस मामले में तीन को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दो साल पहले दोनों घर से भागे थे दोनों एक ही गांव और एक ही जाति के हैं। पढ़ाई भी छोड़ चुके हैं। दो साल पहले भी दोनों एक साथ घर से भाग गए थे। मामले में परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने युवक को पकड़कर जेल भेजा था।

लड़की ने कोर्ट में युवक के पक्ष में बयान दिया, जिसके बाद वह जेल से छूटा। परिजनों को दोनों के बीच रिश्ता मंजूर नहीं है। फिर भी दोनों मिलने-जुलते रहे। मंगलवार की रात दोनों को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में गांव के बाहर सुनसान इलाके में देखा। इसके बाद परिजनों को बताया।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *