google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

लखीमपुर : कार 30 फीट नीचे नदी में गिरी, CPR देकर ड्राइवर को बचाया

लखीमपुर खीरी में शादी समारोह से लौट रही ऑल्टो कार 30 फीट नीचे सोती नदी में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर को CPR देकर बचाया गया। बताया जा रहा है कि कार का गेट लॉक हो गया था। कार के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।

नदी के तेज बहाव में कार 30-40 फीट बह गई। फिर कार नदी में डूब गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। टॉर्च की रोशनी में ग्रामीण नाव से नदी में उतरे। उन्होंने कार में रस्सी बांधी और उसे बाहर निकाला। इसके बाद शीशा तोड़कर अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला।

आनन-फानन में सभी को CHC रमिया बेहड़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 को मृत घोषित कर दिया। हादसा जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर पढुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवा–गिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गांव के पास मंगलवार रात 11:40 बजे हुआ।

मृतकों की पहचान जितेंद्र (23), घनश्याम (25), लालजी (45), सुरेश (50) और अजीमुल्ला अहमद (50) के रूप में हुई है। इनमें जितेंद्र को छोड़कर चारों बहराइच के घाघरा बैराज के फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी थे। घनश्याम और जितेंद्र चचेरे भाई हैं।

स्थानीय युवक अभिमन्यु, रोबिन और उमेश ने बताया कि हम लोग सो रहे थे, तभी पुल से सोती नदी के साइफन में कार के गिरने और लोगों के चीखने की आवाज आई। पीछे से गुजर रहे एक कार चालक ने हादसा अपनी आंखों से होते देखा और चिल्लाकर लोगों को बुलाया।

हम लोग दौड़कर पहुंचे। देखा तो कार नहर में डूब रही थी। अंदर बैठे लोग छटपटा रहे थे। थोड़ी देर में कार पूरी तरह डूब गई। हमने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पढुआ थाने के दरोगा अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद रस्सी का इंतजाम किया गया।

फिर नाव के सहारे हम लोग नहर में उतरे। कार में रस्सी बांधी और ट्रैक्टर से खींचकर उसे किनारे तक लाए। कार के गेट लॉक थे। हमने ईंट से कार का शीशा तोड़ा, फिर सभी को बाहर निकाला। सभी बेहोश थे। हमने सभी को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया। सीपीआर देने पर एक को होश आ गया, लेकिन बाकी 5 लोगों को होश नहीं आया। पुलिस सभी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बहराइच के चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के कर्मचारी सर्वेश कश्यप की भतीजी पारुल की मंगलवार को शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए पांचों लखीमपुर खीरी जिले के सलेमपुर कोन गए थे। वहीं से लौटते समय हादसा हुआ। एक साथ चार बैराज कर्मचारियों की मौत से बुधवार को सुबह ड्यूटी पर तैनात बैराज स्टाफ बेलदार संत बहादुर, नसीरुद्दीन, गेज रीडर रामाशंकर, कमल किशोर और साहबलाल शाहनी ने बताया कि साथियों की मौत से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है। वह प्रतिदिन एकसाथ ड्यूटी करते थे, जिनके न होने से अब उनकी कमी खलेगी यह कहते हुए कर्मचारियों के आंसू निकल पड़े।

बहराइच के तेलागोढ़ी निवासी मृतक घनश्याम पुत्र बुल्लू प्रसाद की 2 साल पहले ललिता से शादी हुई थी। वह घाघरा गिरजा बैराज कैलाशपुरी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। दो महीने पहले बेटी हुई थी। घनश्याम अभी बच्ची का नाम भी नहीं रख पाए थे। पत्नी का रो–रोकर बुरा हाल है। परिवार वाले शव लेने पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए हैं।

वहीं, घनश्याम के चचेरे भाई जितेंद्र के पिता विपिन बिहारी बाटी-चोखा बेचते थे। जितेंद्र घर में सबसे छोटे थे। उनके दो भाई और दो बहनें हैं। बहन और जितेंद्र की शादी होनी थी। भाई सतेंद्र ने बताया कि जितेंद्र गोरखपुर से आईटीआई कर रहा था। उसने हाल ही में पासपोर्ट बनवाया था। वह नौकरी के लिए विदेश जाने की तैयारी कर रहा था।

बहराइच के ही शिशीन पुरवा निवासी तीसरे मृतक लालजी पुत्र मेवालाल भी इसी बैराज पर तैनात थे। लालजी के दो बेटे और एक बेटी हैं। सबसे बड़ी लड़की का नाम प्रीति है, जबकि उससे छोटे बेटा राज और सबसे छोटा विशाल है।

चौथे मृतक सुरेंद्र पुरवा बहराइच के ही थे। इनकी सबसे बड़ी लड़की का नाम रेखा, पंकज, रानी, शिवानी है। अजीमुल्ला उर्फ खुरचाली के परिवार में उनकी पत्नी और 5 बच्चे हैं। जिनमें दो बड़े बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकी है। दो बड़े बेटे अपने परिवार के साथ पुश्तैनी घर मटेरा में रहते हैं। वह अपने दो बेटों व पत्नी के साथ गिरिजापुरी सिंचाई कालोनी में रहते थे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *