google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

पटना. पिछले 8 दिनों से अनशन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज किया. सरकार की ओर से उनकी मांगों को अनसुना किए जाने के बाद अभ्यर्थी आज बीपीएससी ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे, जहां पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आंदोलन अभ्यर्थियों से बीपीएससी ऑफिस से वापस जाने को कहा लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने लाठी का सहारा लिया तो पटना की सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. घायल छात्रों ने कहा, ‘पुलिस सभी को पीट रही है. कोई उपद्रवी नहीं है यहां पर सभी सीरियस अभ्यर्थी हैं. बहनों को भी पीटा गया है. हम लोग अच्छे से जाकर बात रखना चाह रहे थे.’ युवाओं का कहना है कि पु‍लिस ने शांति से प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. प्रशासन और शासन को हमारी बात सुननी चा‍हिए थी, ले‍किन हमें बुरी तरह खदेड़ा गया.

इधर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने दावा किया कि बीपीएससी की परीक्षा में 1000 करोड़ की डील हुई है. उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के चलते आज पटना के पुनाइचाक में सोनू नाम के एक छात्र में जिंदगी से नाता तोड़ लिया. उन्होंने बीपीएससी की परीक्षा में हुई धांधली की जांच हाई कोर्ट के जज से करने की अपील की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर पूरी परीक्षा को कैंसिल नहीं किया गया तो जनवरी में वह बड़ा आंदोलन करेंगे. पटना डीएम चंद्रशेखर भी छात्र-छात्राओं का दर्द नहीं समझ पाए थे. 13 दिसंबर को उन्‍होंने एक अभ्यर्थी को थप्‍पड़ मारा था. पटना के बापू परीक्षा परिसर में पेपर लीक का आरोप लगाकर कैंडिडेट्स प्रदर्शन कर रहे थे तब पटना डीएम वहां पहुंचे और उन्‍हें एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया था.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *