बाराबंकी-एटा में बिजली गिरी, 2 जिलों में ओले गिरे
यूपी में मौसम बिगड़ गया है। शनिवार तड़के लखनऊ, कानपुर, हरदोई समेत पूर्वी यूपी के 10 जिलों में रिमझिम बारिश हुई। देर रात हाथरस और इटावा में ओले गिरे। अचानक मटर के दाने बराबर ओले गिरने से अफरा-तफरी मच गई। बाराबंकी में बिजली गिरने से घर के बाहर लगे इलेक्ट्रिक मीटर जल गए। ऐसे ही एटा में देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बिजली गिरी। मौके पर भीषण आग लग गई।
मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी राज्यों में भीषण बर्फबारी और मूसलाधार बारिश का असर यूपी में साफ दिख रहा है। आज 15 जिलों में ओले और बारिश का अलर्ट है। 20 जिलों में 40 से 50 की स्पीड से आंधी भी चल सकती है। अगले 4 दिन तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। कोहरे और ठंड से मिल रही राहत पर ब्रेक लगेगा। पारा 3-4°C लुढ़क सकता है।
इससे पहले शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के 20 जिलों में बारिश हुई। नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में देर रात से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर दिन भर होती रही। तेज हवा चली। मेरठ में ओले गिरे। खेतों में फसलें गिर गईं। एक चर्च पर बिजली गिरने से आग लग गई।
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बारिश गेहूं, मसूर और चना की फसल के लिए फायदेमंद है, लेकिन सरसों और आलू को नुकसान हो सकता है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की जानकारी पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर फसलों में दवा का छिड़काव करें, ताकि नुकसान से बचा जा सके।
- बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवाजी पुरम मोहल्ले में शनिवार देर रात आकाशीय बिजली गिरी। तेज गर्जना और चमक के साथ यह बिजली एक विशाल पेड़ पर गिरी, जिससे पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया। इसका असर आसपास के दर्जनों घरों पर पड़ा।
- स्थानीय निवासी शिवानी वर्मा ने बताया- बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों को लगा जैसे कोई बड़ा विस्फोट हुआ हो। इस घटना से मोहल्ले के कई घरों की बिजली वायरिंग जल गई।
- कई घरों के बिजली मीटर, एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और इनवर्टर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए।
फर्रुखाबाद में शुक्रवार की देर शाम गरज के साथ बारिश हुई। ऐसे में सर्दी बढ़ गई। शनिवार की सुबह सर्द हवा चलने से लोगों को एक बार फिर सर्दी का एहसास हुआ है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं।
अलीगढ़ में शनिवार को भी बादल छाए हुए हैं। अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है। हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की संभावना है।
एटा जिले के सांता नबीपुर गांव में शुक्रवार को आसमानी बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में किसान का दो ट्रॉली पशु चारा जलकर पूरी तरह राख हो गया। बिजली गिरने के बाद चारे में लगी आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों के शुरुआती प्रयासों से उस पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
लखनऊ में रात में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। आसमान में बादल छाए हैं। 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही हैं। इसके चलते गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास बना रहेगा। दिन में भी बादल छाए रहने की संभावना है।

