खेतों में खिले सरसों के पीले फूल जैसे मातृभूमि ने ओढ़ ली पीली चुनरी
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। इन दिनों रबी की फसल सरसों के खेतों में पीले फूल इस तरह से खिल रहे है जैसे मातृभूमि ने पीली चुनरी ओढ़ ली हो। ऐसा ही नजारा शनिवार को पावटा क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुरा के आसपास में देखने को मिला। भाजपा किसान मोर्चा सदस्य सन्दीप सनवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जयपाल मीणा, बंटी यादव ने बताया कि रबी के सीजन में सरसों की फसल को किसान पीले सोने की फसल कहते हैं। इसलिए किसान इस सीजन में सरसों की फसल ज्यादा पैदावार करते हैं।