बुलंदशहर में युवती के घर में पकड़ा गया प्रेमी
बुलंदशहर के स्याना नगर के एक मुहल्ले में देर रात एक युवती के घर उसके प्रेमी को पकड़ लिया गया। निकाह से इनकार करने पर युवती ने नींद की गोलियां निगल लीं, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुहल्लावासियों के अनुसार, मुस्लिम समाज के इस युवक-युवती के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी अक्सर रात के समय युवती से मिलने आता था।
सोमवार की रात लगभग 11 बजे, प्रेमी युवती से मिलने उसके घर पहुंचा। युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद परिजनों ने युवक से युवती से निकाह करने को कहा।
युवक ने निकाह करने से साफ इनकार कर दिया। प्रेमी के सामने ही निकाह से इनकार की बात सुनकर प्रेमिका ने आत्महत्या के इरादे से नींद की गोलियां निगल लीं।
युवती को गंभीर हालत में नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया।
कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि आरोपित युवक से पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों के बीच वार्ता चल रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

