गाजियाबाद : ट्रक से कुचलकर महिला सिपाही की मौत
गाजियाबाद में ट्रक से कुचलकर महिला हेड कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। वह स्कूटी से नोएडा ड्यूटी पर जा रही थी। तेज रफ्तार ट्रक ने महिला सिपाही अनुराधा (34) को पीछे से टक्कर मारी। फिर कुचलते हुए निकल गया।
टक्कर इतनी भयावह थी कि कॉन्स्टेबल का शव सड़क पर चिपक गया। ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कपड़े से ढका। फिर टुकडों को बॉडी बैग में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
हादसा वेव सिटी इलाके में नेशनल हाईवे पर लाल कुआं के पास शनिवार सुबह 10 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला सिपाही को मेरठ एक्सप्रेस रोड पर चढ़ना था। सर्विस रोड पर पानी भरा था, इसलिए महिला सिपाही स्कूटी से रोड पर आ गई। तभी 80-90 की स्पीड में ट्रक पीछे से आया और कुचलता हुआ निकल गया।
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना की रहने वाली अनुराधा 2011 में पुलिस में भर्ती हुई थी। इस समय नोएडा के दादरी थाने में तैनात थी। गाजियाबाद के गोविंदपुरम में किराए से अकेले रहती थी। शादी हो गई थी, पति बाहर प्राइवेट नौकरी करता है। वह रोज गाजियाबाद से नोएडा स्कूटी से आती-जाती थीं। थाना प्रभारी वेव सिटी सर्वेश कुमार ने बताया- ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक ओपन बॉडी का है, जिसमें लोहे की बड़ी सरिया रखी हुई थी। महिला कॉन्स्टेबल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।