लखनऊ : रेलवे ऑफिस में CBI की रेड
लखनऊ, सीबीआई ने सोमवार शाम डीआरएम आफिस में छापा मारा। टीम ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मिशन गति शक्ति प्रोजेक्ट में तैनात महिला रेलकर्मी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। सीबीआई के छापे से डीआरएम ऑफिस में काफी देर तक अफरातफरी मची रही और अधिकारी और कर्मचारी परेशान रहे।
रेलवे की इंजीनियरिंग अनुभाग में अंजुम निशा बाबू है। आरोप है कि एक बिल पास कराने के लिए महिला बाबू ने ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी।
इसके बाद शाम करीब चार बजे लिफाफे में नोट रखकर ठेकेदार ने महिला रेलकर्मी को डीआरएम ऑफिस के बाहर बुलाया। महिला ने जैसे ही लिफाफा पकड़ा, सीबीआई ने उसको रंगेहाथ पकड़ लिया। सीबीआई देर शाम तक ऑफिस में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बुलाकर पूछताछ कर रही है।