लखनऊ : रोबोट रेस्टोरेंट के नूडल्स में निकला कॉकरोच
लखनऊ के अलीगंज स्थित रोबोट रेस्टोरेंट में परोसे गए नूडल्स में कॉकरोच निकलने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद रेस्टोरेंट प्रबंधन की साफ-सफाई और खाद्य सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिस परिवार के साथ यह घटना हुई, वह अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने बुधवार रात रेस्टोरेंट पहुंचा था।
परिवार ने नूडल्स ऑर्डर किए। नूडल्स खाते समय अचानक प्लेट में कॉकरोच दिखाई दिया। यह देख परिवार के लोग चौक गए। उनका कहना है कि यदि समय रहते कॉकरोच नजर न आता तो किसी की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ सकती थी। बच्चों के साथ इस तरह की लापरवाही ने उन्हें और ज्यादा चिंतित कर दिया।
मैनेजर के रवैये से भड़का परिवार
पीड़ित आशुतोष ने बताया कि वह परिवार और परिचितों के साथ बेटी का जन्मदिन मनाने रेस्टोरेंट गए थे। नूडल्स में कॉकरोच निकलते ही बेटी समेत कई लोग घबरा गए। इस पूरे मामले की शिकायत रेस्टोरेंट के मैनेजर से की गई। पहले तो उसने मामले को टालने की कोशिश की। आरोप है कि मैनेजर ने कहा कि दूसरा ऑर्डर ले लीजिए और इस बात को यहीं दबा दीजिए। बाद में माफी भी मांगी गई, लेकिन परिवार इस रवैये से बेहद आहत है।
चर्चित रेस्टोरेंट पर उठे सवाल
घटना के समय रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य ग्राहकों ने भी नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि रोबोट रेस्टोरेंट जैसे बड़े और आधुनिक प्रतिष्ठान से इस तरह की लापरवाही की उम्मीद नहीं की जा सकती। इस घटना ने रेस्टोरेंट प्रबंधन की कार्यप्रणाली के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग से की शिकायत
पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की शिकायत एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) लखनऊ से कर दी है। परिवार का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी और के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो। उन्होंने रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़ी जांच और कार्रवाई की मांग की है।

