Latest

लखनऊ-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 4 घंटे 28 मिनट लेट, यात्रियों ने किया हंगामा

लखनऊ-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 4 घंटे 28 मिनट लेट हो गई। इससे नाराज यात्रियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा। स्टेशन मास्टर को घेर कर ट्रेन लेट होने का कारण पूछा। स्टेशन मास्टर ने कहा- गाड़ी तैयार नहीं है। गाड़ी तैयार होने के बाद प्लेटफार्म पर लगाई जाएगी।

परेशान यात्रियों ने मामले की शिकायत रेलवे अधिकारियों से की। इस दौरान यात्रियों की स्टेशन मास्टर से बहस भी हो गई।

यात्रियों ने घेरा तो स्टेशन मास्टर बोले- 2 घंटे में लगेगी गाड़ी

लखनऊ-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का लखनऊ से चलने का समय रविवार 11 बजे है, जबकि ट्रेन सोमवार सुबह 3 बजकर 28 मिनट पर चली। यात्रियों का कहना है कि 11 बजे तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं लगी। इस दौरान स्टेशन मास्टर का घेराव किया गया। स्टेशन मास्टर ने दो घंटे में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर लगने का आश्वासन दिया, लेकिन ट्रेन नहीं लगी।

यात्री परेशान रहे। कोई भी रेलवे अधिकारी जिम्मेदारी लेने काे तैयार नहीं था। इससे पहले दिल्ली से ट्रेन 4 घंटे 11 मिनट की देरी से लखनऊ पहुंची।

गोमतीनगर- गुवाहटी 05642 स्पेशल ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर चलनी थी, लेकिन ट्रेन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ के गोमती नगर से गुवाहटी के लिए रवाना हुई। चार घंटे की देरी से ट्रेन लखनऊ से चली।

यात्री बेटू सिंह ने रेलवे अधिकारियों से शिकायत की। आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी रेलवे के अधिकारियों ने कुछ नहीं किया। जिसके कारण ट्रेन सोर्स स्टेशन से ही देरी से चली है।

वहीं, अकबरपुर में बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस करीब 4 घंटे तक अकबरपुर स्टेशन पर खड़ी रही। इसकी शिकायत यात्रियों ने रेलवे से की है, लेकिन रेलवे की तरफ से ट्रेन के बीच में ही खड़े होने का कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *