लखनऊ : दिलजीत का कॉन्सर्ट… सुल्तानपुर हाईवे पर 4 किमी लंबा जाम,आधे घंटे एंबुलेंस फंसी
लखनऊ में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट इकाना स्टेडियम में चल रहा है। स्टेडियम के बाहर फैंस की लंबी लाइन लगी हुई है।
सिक्योरिटी चेकिंग के बाद स्टेडियम में एंट्री दी जा रही है। फैंस में जोश हाई है। दिलजीत दोसांझ लिखी टी-शर्ट पहनकर कुछ फैंस पहुंचे हैं। स्टेडियम के बाहर ही फैंस गाने गा रहे हैं और डांस कर रहे हैं।
वहीं, अहिमामऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर 4 किमी लंबा जाम लगा है। आधे घंटे से एंबुलेंस फंसी है। शहीद पथ पर डायवर्जन के बाद भी जाम है। ट्रैफिक में फंसे लोग परेशान दिखे। लोगों का कहना है कि शो ने परेशान कर दिया है। 4 किमी. का सफर पौने घंटे में किया है।
इससे पहले, नगर निगम ने इकाना स्टेडियम प्रबंधक को स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा प्रबंधन को लेकर नोटिस जारी किया। परिसर के अंदर सूखा और गीला कूड़ा अलग करने को लेकर ऐसा किया गया। इकाना प्रबंधक अगर 5 दिन के अंदर कूड़ा निस्तारण नहीं कराएंगे तो कार्रवाई होगी।