Dailynews

लखनऊ : शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से रेप

Share News

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में तलाकशुदा महिला के साथ युवक ने रेप किया। महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद मिलने के लिए लखनऊ बुलाया। शादी का वादा करके संबंध बनाए। जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है।

कोलकाता की रहने वाली 29 साल की महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है। महिला का तीन साल पहले तलाक हो चुका है। एक 2.5 साल और 5 साल का बच्चा है। महिला का आरोप है कि कि कोपरगंज मऊ के रहने वाले फैसल पुत्र सताउद्दीन से इंस्टाग्राम के जरिए मुलाकात हुई। फैसल कपड़े का व्यापार करता है।

होटल में बुलाकर जबरदस्ती की

फैसल ने बातचीत के दौरान प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का प्रस्ताव रखा। जिसे महिला ने स्वीकार लिया। अगस्त 2024 में लखनऊ मिलने के लिए बुलाया। गोमतीनगर के स्काई होटल में उसके साथ रेप किया। जब महिला ने विरोध किया तो जल्द शादी की बात कहकर उसे चुप करा दिया। इस दौरान आरोपी फैसल ने महिला के न्यूड वीडियो बना लिए। जिसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।

35 हजार रुपए और सोने की चेन छीन ली

इसके बाद 2 नवंबर को लखनऊ बुलाया। महिला गोमती नगर विस्तार के कियारा इन होटल में रुकी थी। रोज मिलने की बात कहकर टाल मटोल करता रहा। रविवार को फैसल होटल पहुंचा। होटल में उसके साथ जबरदस्ती की। महिला से 35 हजार रुपए और सोने की चेन छीन ली।

महिला का आरोप है कि सोमवार को गोमतीनगर विस्तार थाने में शिकायत करने गई तो दिन भर थाने में बैठाए रखा लेकिन शिकायत नहीं दर्ज की। जिसके बाद महिला ने एक वीडियो जारी करते हुए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है।

मामले में इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार का कहना है कि सोमवार को महिला मारपीट की शिकायत लेकर थाने आई थी। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *