google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

लखनऊ : 15 लाख के टीएमटी सरिया के साथ ड्राइवर गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने 30 टन टीएमटी सरिया की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शमशेर राम मुंगेर, बिहार का रहने वाला है। घटना 14 मई 2024 की है।

आरोपी ने अपने ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दुर्गापुर स्थित नेपच्यून इस्पात प्राइवेट लिमिटेड से 30.260 टन टीएमटी सरिया लोड किया। माल की कीमत 15,37,639 रुपए थी।

यह माल लखनऊ के कंसल रीसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड को पहुंचाना था। आरोपी ने अपने भाई नितीश कुमार राम के साथ मिलकर यह वारदात की। दोनों ने धनंजय ओझा के नाम से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया।

माल लोड करने के बाद सभी आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए। रास्ते में कुछ सरिया बेच दिया। बाकी माल को झारखंड के गोड्डा में छिपा दिया। खाली ट्रक को मुंगेर के टेटिया बंबर में मां दुर्गा लाइन होटल की पार्किंग में खड़ा कर दिया।

आरोपी का भाई बीच-बीच में झारखंड जाकर छिपाया गया सरिया बेच आता था। पुलिस ने मुंगेर से ट्रक और गोड्डा से बचा हुआ सरिया बरामद कर लिया है। ट्रक से फर्जी नंबर प्लेट और जाली दस्तावेज भी मिले हैं।

मामला 26 मई को तब सामने आया जब अजय कंसल ने पुलिस को शिकायत की। उन्होंने बताया कि ड्राइवर का फोन बंद आ रहा है और माल गंतव्य तक नहीं पहुंचा है। पुलिस ने केस दर्ज कर टीमें गठित कीं और जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *