लखनऊ : गैंगरेप में शामिल आरोपी का एनकाउंटर, दूसरा गिरफ्तार
लखनऊ में छात्रा का गैंगरेप में शामिल 1 आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली जिससे वह भाग नहीं सका। उसके साथ बाइक पर जा रहा दूसरा व्यक्ति फरार हो गया। इसके अलावा, पुलिस टीम ने इसी वारदात के दूसरे आरोपी को शाम को गिरफ्तार कर लिया था।
हाफ एनकाउंटर में पकड़े गए आरोपी की पहचान ललित कश्यप के रूप में हुई है। दूसरी टीम की ओर से गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी का नाम मिराज है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि गैंगरेप में 5 आरोपी नामजद किए गए थे। इनमें से 2 पकड़े गए हैं और अन्य 3 की तलाश की जा रही है।
बंथरा इलाके की रहने वाली 17 वर्षीय दलित छात्रा पास के ही एक स्कूल में पढ़ती है। पीड़िता की बड़ी बहन हरौनी पुलिस चौकी के अंतर्गत एक गांव में रहती हैं। हाल ही में उनकी डिलीवरी हुई थी। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे छात्रा बहन को देखने के लिए अपने घर से निकली थी।
पुलिस के अनुसार, रास्ते में किशोरी ने अपने परिचित युवक को बुलाया और दोनों बाइक से मोहान रोड स्थित हरौनी पेट्रोल पंप पहुंचे। पेट्रोल पंप से कुछ दूर एक आम के बाग में बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी पांच अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उन्हें धमकाना शुरू कर दिया
विरोध करने पर युवकों ने छात्रा के परिचित को पीटकर भगा दिया। इसके बाद पांचों आरोपियों ने छात्रा के साथ बारी-बारी से रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद छात्रा ने तुरंत अपने बहनोई को सूचना दी। बहनोई किशोरी को हरौनी पुलिस चौकी ले गए और पूरी घटना बताई।
पीड़िता के पिता ने छोटू, बाबू, ललित और विशाल नामक युवकों के खिलाफ तहरीर दी थी। घटना के दौरान यह नाम पीड़िता ने आरोपियों द्वारा आपस में नाम लेकर बात किए जाने के दौरान सुने थे। आरोपी घटनास्थल के आसपास गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के नाम विशाल गुप्ता, राजेंद्र कश्यप उर्फ बाबू, मेराज, ललित और शिव कश्यप हैं, जिन्होंने नशे की हालत में किशोरी के साथ गैंगरेप किया था। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही शराब ठेका भी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।