लखनऊ : FDA ने 7 मेडिकल फर्म के लाइसेंस रद्द किए, 2 को चेतावनी
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने आज लखनऊ में नकली दवाओं और नारकोटिक दवाइयों के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। FDA ने 7 मेडिकल फर्मों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया। 2 फर्मों पर नारकोटिक औषधियों के क्रय-विक्रय और भंडारण पर आंशिक रोक लगा दी। यह कार्रवाई जाइडस हेल्केयर लिमिटेड की शिकायत और कानपुर में पकड़े गए नारकोटिक रैकेट की जांच के बाद हुई।
मेसर्स जेडेक्स इन्फ्यूजन प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स महावीर मेडिकल्स पर नारकोटिक औषधियों के भारी अवैध क्रय-विक्रय का आरोप पाया गया। जिलाधिकारी कार्यालय के आदेश पर दोनों फर्मों के लाइसेंस से नारकोटिक औषधियों के क्रय-विक्रय और भंडारण के अधिकार 25 सितंबर को निरस्त कर दिए गए।
पांच फर्मों पर नकली दवा का आरोप, लाइसेंस रद्द
जाइडस हेल्केयर लिमिटेड की शिकायत पर की गई जांच में पांच मेडिकल फर्म दोषी पाए गए।
- मेसर्स अमित मेडिकल एजेंसी
- मेसर्स व्यंश फार्मा
- मेसर्स शिव शक्ति फार्मा
- मेसर्स महाराजा एंटरप्राइजेज
- मेसर्स ए ए फार्मा
इन फर्मों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर नकली दवाएं जैसे- थ्रोम्बोफोब ऑइंटमेंट 20 एमजी और ऑक्साल्जिन-डीपी का अवैध क्रय-विक्रय किया। इस पर उनके लाइसेंस को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया। सहायक आयुक्त (औषधि) लखनऊ मंडल ब्रजेश यादव ने कहा कि जनहित में यह कार्रवाई की गई है। आगे भी नकली दवा या नारकोटिक दवाइयों के अवैध कारोबार में लिप्त फर्मों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

