लखनऊ : नशीला पेय देकर युवती से रेप
लखनऊ , राजधानी लखनऊ में एक प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी ने युवती को शादी का झांसा देकर उससे रेप किया। पीड़िता ने मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें आरोपी के साथ उसकी मंगेतर और एक महिला डॉक्टर पर धमकी देने का आरोप भी शामिल है।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसके नाना के इलाज में मदद के नाम पर नजदीकी बढ़ाई, फिर भरोसे को तोड़कर लगातार यौन शोषण करता रहा।
अस्पताल से फ्लैट तक पहुंची साजिश की पटकथा
विकासनगर निवासी 25 वर्षीय युवती अपने बीमार नाना का इलाज कराने कल्याणपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाया करती थी। वहीं उसकी मुलाकात प्रयागराज मूल निवासी अस्पताल कर्मचारी शिवानंद सिंह से हुई। शिवानंद ने खुद को आईआईएम रोड स्थित सहारा सिटी होम का निवासी बताया और अस्पताल आने-जाने के दौरान युवती का मोबाइल नंबर ले लिया।
बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और शिवानंद ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। 18 अप्रैल 2024 को वह युवती को अपने फ्लैट पर ले गया जहां उसे नशीला पेय पिलाकर रेप किया। यही नहीं, उसने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो भी मोबाइल में कैद कर लिए।
कराया गर्भपात, धमकी देकर शोषण किया
होश में आने पर जब पीड़िता ने विरोध किया तो शिवानंद ने जल्द शादी करने का झांसा देकर उसे शांत कर दिया। लेकिन कुछ समय बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। आरोप है कि आरोपी ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा।
मंगेतर और डॉक्टर ने भी दी धमकी
इसी बीच पीड़िता को पता चला कि शिवानंद की पहले से वर्षा नाम की लैब टेक्नीशियन से सगाई हो चुकी है। जब पीड़िता ने शादी की बात उठाई तो शिवानंद ने अपनी मंगेतर और एक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अस्मिता की मदद से उसे धमकाना शुरू कर दिया। वर्षा ने उसे जिंदगी बर्बाद कर देने और जेल भिजवाने तक की धमकी दी।
एफआईआर दर्ज, जल्द मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होगा बयान
पीड़िता ने पूरे मामले की मड़ियांव थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र के अनुसार, आरोपी शिवानंद सिंह, उसकी मंगेतर वर्षा और डॉ. अस्मिता के खिलाफ यौन शोषण और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा।