लखनऊ : छात्रा से होटल में गैंगरेप
लखनऊ में 7वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है। एक युवक ने पहले इंस्टाग्राम पर छात्रा से दोस्ती की। चैटिंग करते हुए बहाने से रात 10 बजे मिलने बुलाया। उसके बाद स्कॉर्पियो से होटल ले जाकर वहां 2 दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया।
इतना ही नहीं, छात्रा को होटल में ही बंधक बनाकर रखा। तीनों युवक उसका दो दिन तक रेप करते रहे। छात्रा के गिड़गिड़ाने पर उसे छोड़ दिया, लेकिन धमकी दी कि अगर किसी से इस बारे में बताएगी तो उसके रेप का वीडियो वायरल कर देंगे।
15 साल की छात्रा ने घर पहुंचकर अपनी मां को सारी आपबीती सुनाई। मां ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूरा मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का है। छात्रा को 2 नवंबर की रात होटल में ले जाया गया था।
10 बजे रात मिलने बुलाया, स्कॉर्पियो से ले गए पीड़िता की मां के अनुसार, उसकी बेटी सरोजनीनगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा-7 में पढ़ती है। उसके पिता बंथरा थाना क्षेत्र में मजदूरी करते हैं। करीब डेढ़ महीने पहले किशोरी की आगरा एक्सप्रेसवे के पास रहने वाले विमल नाम के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।
उसके बाद से दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। 2 नवंबर की रात करीब 10 बजे विमल ने उसकी बेटी को बहाने से घर से कुछ दूर बुलाया। उसे एक स्कॉर्पियो में बैठाकर अपने साथ ले गया। उस समय स्कॉर्पियो में विमल के साथ उसके साथी पीयूष और शुभम मिश्रा भी थे।
तीनों युवक छात्रा को मड़ियांव के IIM रोड स्थित एक होटल में ले गए। वहां विमल और पीयूष छात्रा को बंधक बनाकर 2 दिनों तक रेप करते रहे। आरोपियों ने उसके शरीर पर कई जगह दांतों से काटा। छात्रा का मोबाइल छीनकर उसे कमरे में बंद रखा।
छात्रा के बार-बार गिड़गिड़ाने के बाद आरोपी उसे मंगलवार दोपहर स्कॉर्पियो से घर से कुछ दूर छोड़कर चले गए। उन्होंने पीड़िता को धमकी दी कि उन्होंने उसका वीडियो बना लिया है और यदि उसने किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
एसीपी कृष्णा नगर रजनीश वर्मा ने बताया- इस मामले में पीयूष और शुभम मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, सरोजनी नगर इंस्पेक्टर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि उन्हें तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

