लखनऊ : चर्च में ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’, इस्कॉन मंदिर की कीर्तन मंडली ने श्रीमद्भगवद्गीता बांटी
लखनऊ के हजरतगंज में राजधानी के सबसे बड़े कैथेड्रल चर्च में लोग सेलिब्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं। इस्कॉन मंदिर की कीर्तन मंडली भी चर्च पहुंची और हरे राम-हरे कृष्णा का भजन गाने लगी। चर्च में आए लोग भी कीर्तन मंडली के साथ झूमते हुए भजन गाने लगे।
कीर्तन मंडली में शामिल लोगों ने कहा- हम सनातनी है और हम भी अपने धर्म को इंजॉय कर रहे हैं।
हजरतगंज में बाजार को भी सजाया गया है। पुलिस मुस्तैद है। ड्रोन से शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है। DCP सेंट्रल रवीना ने कहा, क्रिसमस मेले में कोई बदमाशी करता दिखे तो पकड़ कर बैठाएं। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगे।
कैथेड्रल चर्च में लोग कैंडल और गुलाब के फूल लेकर पहुंचे। यहां कैंडल जलाकर यीशु से प्रार्थना की।