google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

लखनऊ नारकोटिक्स टीम ने 82 करोड़ का केटामाइन ड्रग्स पकड़ा

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) की टीम ने केटामाइन इंजेक्शन बेचने वाले सप्लायर सुवैश को गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ टीम ने कार्रवाई दरभंगा (बिहार) से की है। टीम ने आरोपी के पास से 81800 एम्पुल जब्त किए। इसकी कीमत करीब 82 करोड़ रुपए है। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि यह इंजेक्शन नशे के लिए बड़े पैमाने पर बेचा जा रहा था।

CBN अधिकारियों को ग्वालियर से विशेष खुफिया जानकारी मिली थी। इस पर डीएनसी कार्यालय, लखनऊ और पीएंडआई सेल, गाजीपुर ने संयुक्त रूप से जाल बिछाया। कई दिनों की निगरानी के बाद आरोपी को दबोच लिया गया।

पिछले छह महीनों में CBN ने लखनऊ, दिल्ली, और ग्वालियर में नशे के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन चलाए हैं। अधिकारियों का कहना है कि केटामाइन इंजेक्शन का इस्तेमाल पार्टी ड्रग के रूप में तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए कार्रवाई तेज की जा रही है।

टीम को शक है कि आरोपी अकेला नहीं है। उसके नेटवर्क के कई और साथी अलग-अलग राज्यों में सक्रिय हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर दो थाई तस्करों को 24 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। वो बैंकाक से ड्रग्स लेकर आए थे। कस्टम अधिकारियों ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया था।

लखनऊ एयरपोर्ट पर दो थाई महिला तस्कर को 4 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। वो बैंकाक से ड्रग्स लेकर आई थीं। कस्टम अधिकारियों ने महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया था।

इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर यूगांडा की रहने वाली अनीताह नाबाफू वामुकूता के पास से 20 kg गांजा (हाइड्रोपोनिक वीड) पकड़ा गया था। कस्टम अधिकारियों को पहले से ड्रग्स आने की सूचना थी। जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई। महिला के बैग की स्कैनिंग की गई थी।

लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच महीने पहले 3 तस्कर 97 हजार सिगरेट की पैकेट के साथ पकड़े गए थे। यह तीनों यात्री ​​​​​​बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट FD-146 से लेकर आए थे। तस्कर गोल्ड फ्लैक ब्रांड की यह सिगरेट तीन बड़े-बड़े बैग में लेकर आए थे।

पहले और दूसरे यात्री के बैग से 30-30 हजार पैकेट निकले थे। इसकी कीमत 11 लाख 20 हजार थी। इसके अलावा तीसरे व्यक्ति के बैग में 37 हजार पैकेट मिले थे। इसकी बाजार वैल्यू 6 लाख 29 हजार थी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *