Hindi News LIVE

UP News: संभल सीओ अनुज चौधरी को पुलिस जांच में मिली क्लीनचिट

Share News

लखनऊ. साल में 52 दिन जुमे की नमाज और एक बार होली वाले बयान से सुर्ख़ियों में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ हुई शिकायत में उन्हें पुलिस मुख्यालय की ओर से हुई जांच में क्लीनचिट मिल गई है. यूपी पुलिस मुख्यालय के एसपी लॉ एंड ऑर्डर ने अनुज चौधरी के खिलाफ हुई जांच की शिकायत की थी. जांच इ यह बात निकलकर सामने आई कि अनुज चौधरी के खिलाफ लगे आरोपों के संबंध में कोई मजबूत सबूत प्रकाश में नहीं आए.

दरअसल, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की ओर से आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी. अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी पर जानबूझकर लगातार सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लंघन का आरोप लगाया था. जिसके बाद डीजीपी की तरफ से एसपी लॉ एंड आर्डर को जांच सौंपी गई थी. इस मामले में अनुज चौधरी की ओर से कहा गया कि उन्होंने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की जिससे किसी धर्म विशेष की कोई भावना आहत हुई हो. कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए मेरी ओर से की गई अपील को धर्म विशेष से जोड़कर गलत तरीके से जनता में प्रसारित किया.

गौरतलब है कि संभल सीओ अनुज चौधरी ने होली से पहले हुई धर्मगुरुओं की पीस मीटिंग में कहा था कि जिन लोगों को रंगों से दिक्कत है वे होली वाले दिन घरों से न निकलें। साथ ही यह भी कहा था कि किसी को भी जबरन रंग न लगाया जाए. अनुज चौधरी  ने कहा था कि जुमे की नमाज साल में 52 दिन होती है, लेकिन होली एक बार आती है. जिसको भी रंगों से दिक्कत हो वह अपने घरों में ही नमाज या पूजा पाठ कर सकता है. ईद से पहले भी पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा था कि ईद की सेवई खिलानी है तो होली की गुझिया भी खानी होगी.\

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *