google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

लखनऊ : नंदेश्वर महादेव मंदिर में संकीर्तन एवं भंडारे का आयोजन

लखनऊ चिनहट सराय शेख स्थित -“नंदेश्वर महादेव मंदिर, सामाजिक सद्भाव संस्कृति समरसता और आध्यात्मिक चेतना की दिशा में प्रयास कर रहा है इसी क्रम में भाजपा पार्षद उपविजेता (राजेश कुमार) सराय शेख, के सानिध्य में ज्येष्ठ माह के चतुर्थ एवं अंतिम बड़े मंगल के शुभ अवसर पर न्यू नदी बिहार सराय शेख चिनहट लखनऊ में नंदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में संकीर्तन एवं भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया

जिसमें हजारों की तादाद में भक्तों ने उपस्थित होकर कीर्तन और प्रसाद का आनंद लिया । उन्होंने बताया -ज्येष्ठ माह के मंगलवार की अपनी विशेष महत्वता है इस महीने पड़़ने वाले सभी मंगलवार को लखनऊ में बड़े मंगल के तौर पर मनाया जाता है पूरे शहर में महत्व देखा जा सकता है बड़ा मंगल श्रद्धालुओं में धार्मिक सद्भाव और सर्व धर्म एकता का भी प्रतीक है।


इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को एक सूत्र में पिरोते हुए जनमानस को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक रूप से जागरूक करना है
इस आयोजन में भाजपा पार्षद उपविजेता” राजेश कुमार, सराय शेख कोटेदार के साथ ईश्वर दिन लोधी गुड्डू ,जितेंद्र लोधी ,राजकुमार रावत, निराला रावत ,रोशन रावत, छोटू रावत ,संदीप रावत, पुरन लोधी, सीताराम लोधी भजन मंडली गायक ,राहुल रावत, सचिन रावत एवं अन्य बहुत से भक्त उपस्थित रहे |

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *