लखनऊ : यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद
दिल्ली (UP Schools Closed). सावन का अंतिम सोमवार आज, 04 अगस्त 2025 को है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. भारी बारिश को देखते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लखनऊ में तेज बारिश के कारण स्कूलों में न सिर्फ अचानक छुट्टी घोषित कर दी गई है, बल्कि वैन या अन्य साधनों से घर से निकल चुके बच्चों को तुरंत वापस बुलाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है.
जुलाई-अगस्त पीक मॉनसून के महीने हैं. इस साल केरल में मॉनसून निर्धारित समय से पहले आ गया था. इस वजह से कई राज्यों में जून में भी खूब बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर और यूपी में जुलाई के आखिरी हफ्ते से शुरू हुई तेज बारिश अगस्त के पहले हफ्ते तक जारी है. सावन के आखिरी सोमवार पर बारिश से रौनक बढ़ गई है. हालांकि तेज बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. इसीलिए यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश जारी हुआ है.
अगर आप उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में रहते हैं और रात से बारिश हो रही है तो स्कूल के लिए निकलने से पहले छुट्टी का स्टेटस जरूर पता कर लें. यह बात कल यानी 05 अगस्त 2025 के लिए भी लागू है.
लखनऊ में रविवार से हो रही भारी बारिश के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडेय ने क्लास 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जो बच्चे स्कूल के लिए रवाना कर दिए गए हैं, उन्हें वापस बुला लिया जाए. आदेश देरी से आने से चलते कई स्कूलों के बच्चे रवाना हो गए थे.
चित्रकूट में बाढ़ और बारिश के चलते स्कूल बंद
बाढ़ और बारिश के हालात को देखते हुए चित्रकूट में स्थित कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे. चित्रकूट के डीएम के निर्देश पर आज क्लास 1 से 8 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश को लेकर डीएम ने स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं.
सीतापुर में भी स्कूलों की छुट्टी
यूपी के सीतापुर जिले में 04 अगस्त, 2025 (सोमवार) को सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिले में तेज बारिश के चलते स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. क्लास 1 से 8 तक परिषदीय विद्यालयों सहित सभी बोर्ड के स्कूल आज बंद रहेंगे. डीएम के निर्देश पर BSA ने आदेश जारी किया.
मिर्जापुर में बारिश की संभावना
मिर्जापुर के जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के आदेश पर आज, 04 अगस्त 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे.जनपद में आज भारी बरसात की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.