Dailynews

लखनऊ : तौकीर रजा बोले- RSS, बजरंग दल आतंकी संगठन इन सभी को बैन किया जाए

Share News

लखनऊ, RSS, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद आतंकी संगठन हैं। हिंदू संगठनों से जुड़े लोग खुलेआम लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं। देश में अगर अमन, शांति और कानून का राज कायम रखना है, तो ऐसे संगठनों पर तत्काल पाबंदी लगाना जरूरी है।’

यह बात बरेली के इत्तेहाद-ए-मिल्‍लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने लखनऊ में कही। वह यहां ‘वक्फ-विरासत बचाओ तहरीक’ बैठक में हिस्सा लेने आए हैं।

तौकीर रजा ने कहा- सरकार को ईमानदारी से काम करना चाहिए, लिंचिंग बंद होनी चाहिए। यह लड़ाई वक्फ को बचाने की नहीं, हमारे अस्तित्व का सवाल है। हमें अपनी मस्जिदों और दरगाहों की सुरक्षा करनी है। हम हिंदुस्तान के लिए जीते-मरते हैं। अपनी जान दे सकते हैं, लेकिन सम्मान से समझौता नहीं करेंगे।

तौकीर राजा ने कहा- हम वक्फ बिल का विरोध करते हैं। वक्फ संशोधन के नाम पर मुसलमानों की संपत्ति को सरकार अपने कब्जे में लेना चाह रही है। वक्फ की लड़ाई हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। शुरुआत से ही वक्फ बिल लाने का विरोध कर रहे हैं। फिलहाल देश में इस प्रकार के बिल की कोई जरूरत नहीं थी। सरकार जबरदस्ती वक्फ बिल मुसलमानों पर थोप रही है। वक्फ बिल में कई ऐसे बिंदु शामिल किए गए हैं, जिनका उद्देश्य सिर्फ मुसलमान को परेशान करना है।

बोर्ड में हिंदू और दूसरे समुदाय को लाने की कोशिश
मौलाना ने कहा- वक्फ की संपत्ति के लिए कहा गया है कि 5 साल का प्रैक्टिसिंग मुस्लिम होना जरूरी है। अब सरकार कैसे तय करेगी कि कौन प्रैक्टिसिंग और नॉन-प्रैक्टिसिंग मुस्लिम है? संशोधन के माध्यम से वक्फ बोर्ड में हिंदू और दूसरे समुदाय को लाने का प्रयास किया जा रहा है, जो गलत है।

यह संपत्ति हमारे बुजुर्गों ने वक्फ किया है। इस पर किसी और का अधिकार कैसे हो सकता है? क्या मुस्लिम वक्फ बोर्ड की तरह अन्य धर्म के कमेटी में मुसलमान को सरकार शामिल करेगी?

दिल्ली में जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन
मौलाना तौकीर ने कहा- बिल के विरोध में पूरे देश के मुसलमान दिल्ली के जंतर-मंतर पर जमा हो। अब पूरे मुस्लिम समुदाय को एक होकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर इसका विरोध करना पड़ेगा। जल्द ही हम तारीख और समय की घोषणा कर देंगे।

CAA-NRC के जरिए परेशान कर रही सरकार
सरकार बार-बार अलग-अलग मुद्दों के माध्यम से मुसलमान को परेशान करने की कोशिश करती है। कभी ट्रिपल तलाक, कभी CAA-NRC के जरिए हमें परेशान किया जाता है। आज देश में ऐसी तमाम घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां मुसलमान की लिंचिंग की जा रही है। ट्रेन में, बाजार में भीड़ बुजुर्गों को टारगेट करके मार रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *