google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

लखनऊ : पेट्रोल पंप पर महिला की दंबगई, चप्पल से मारकर युवकों को धमकाया

लखनऊ के गोमतीनगर में पत्रकारपुरम स्थित पेट्रोल पंप पर एक महिला ने जमकर रंगबाजी की। घटना का 40 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इसमें महिला पहले पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप कर्मियों फिर उसके बाद तेल भराने पहुंचे अन्य लोगों को धमका रही है।

हाथ में चप्पल लेकर महिला अन्य लोगों को गाड़ियां हटाने को कह रही है। चप्पल फेंककर लोगों को मार रही है। इस दौरान महिला को रोकने का प्रयास कुछ लोगों ने किया तो महिला ने उन्हें गालियां देकर दौड़ा लिया। इस दौरान महिला से लोग बचते हुए नजर आए हैं। मौके पर महिला दावा कर रही है कि वह पहले पेट्रोल पंप पर पहुंची थी। इसलिए वह पहले तेल डलवाएगी। पहला नंबर उसका है।

पेट्रोल पंप पर पहुंचा एक युवक वीडियो में कहते हुए सुना जा रहा है कि जब पहले आ गई थी तो कहां थीं कहां। इस दौरान महिला बाइक को हटाने की कोशिश करते हुए भी दिखाई देती है। मौके पर काम कर रहे लोगों का दावा है कि महिला नशे में धुत होकर हंगामा कर रही थी।

इस दौरान लोगों को गालियां बक रही थी। इस बीच पुलिस को फोन करने की कोशिश पर महिला और आक्रामक हो गई थी। जिस शक्स को उसने मारा, वह लोगों से कहता सुना जा रहा है कि भाई मना कर लो। महिला है इसीलिए कुछ बोल नहीं रहा हूं

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *