लखनऊ : दून एक्सप्रेस में महिलाओं का हंगामा, TTE को पीटा, मुंह पर चाय फेंकी
लखनऊ , चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हावड़ा से हरिद्वार जा रही दून एक्सप्रेस (13109) में उस समय हंगामा मच गया जब ट्रेन टिकट निरीक्षक (TTE) दिवाकर मिश्रा को एक कोच में अनाधिकृत यात्रियों के बैठने की शिकायत मिली। सीट खाली कराने पहुंचे टीटीई पर कुछ महिलाओं ने हमला कर दिया। उन्होंने टीटीई की शर्ट फाड़ दी और उनके चेहरे पर गर्म चाय फेंक दी।
घटना गुरुवार रात 9 बजे की बताई जा रही है। ट्रेन चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी थी। तभी यात्रियों ने शिकायत की कि एक कोच में कुछ लोगों ने सीट पर जबरन कब्जा कर रखा है। सूचना मिलते ही टीटीई दिवाकर मिश्रा वहां पहुंचे और संबंधित यात्रियों से टिकट दिखाने और सीट खाली करने को कहा। इसी दौरान विवाद शुरू हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पहले महिलाओं ने सीट न छोड़ने का बहाना बनाया और टीटीई से बहस करने लगीं। कुछ मिनटों बाद मामला बढ़ा और महिलाओं ने टीटीई की कॉलर पकड़ ली। विरोध करने पर एक महिला ने टीटीई के चेहरे पर चाय फेंक दी। इससे उनके चेहरे और गर्दन पर जल गई। हंगामे के दौरान टीटीई की सोने की चेन टूटकर गिर गई और शर्ट भी फट गई। यात्रियों ने बीच-बचाव कर टीटीई को बचाया घटना के दौरान पूरे कोच में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने किसी तरह महिलाओं को शांत कराने की कोशिश की और टीटीई को सुरक्षित कोच से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
टीटीई दिवाकर मिश्रा ने घटना की लिखित शिकायत जीआरपी चारबाग थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि टीटीई की मेडिकल जांच कराई गई है और ट्रेन के यात्रियों के बयान भी लिए जा रहे हैं। घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। स्टेशन और प्लेटफॉर्म के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी महिलाओं की पहचान हो सके। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ट्रेन के चारबाग पहुंचने से पहले ही रिजर्व सीटों पर कब्जा कर लिया था।