Hindi News LIVE

Maan Ki Baat: कौन हैं वे चार भारतीय छात्र, जिनकी PM मोदी ने की तारीफ

PM Narendra Modi, MannKiBaat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में चार होनहार छात्रों देवेश पंकज, संदीप कुची, देबदत्त प्रियदर्शी और उज्ज्वल केसरी की तारीफ की. जिन्होंने 57वें इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड (IChO) 2025 में मेडल जीते. पीएम ने कहा 21वीं सदी के भारत में विज्ञान एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है. इन चारों ने भारत का नाम रोशन किया. इसके साथ ही उन्होंने 66वें इंटरनेशनल मैथमैटिकल ओलंपियाड (IMO) 2025 में भारत के 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, और 1 ब्रॉन्ज मेडल की उपलब्धि को भी सराहा. आइए आपको बताते हैं इन चारों की कहानी…

1. देवेश पंकज: जालगांव का गोल्डन स्टार (Devesh Pankaj IChO 2025) 

देवेश पंकज का जन्म महाराष्ट्र के जालगांव में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ.उनके पिता इंजीनियर हैं और मां गृहिणी. बचपन से ही विज्ञान के प्रति उनकी जिज्ञासा ने उन्हें स्कूल में हमेशा टॉपर्स की लिस्ट में रखा.देवेश ने जालगांव के एक स्थानीय स्कूल से पढ़ाई की और होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (HBCSE) के ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया.उन्होंने नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन केमिस्ट्री (NSEC) में टॉप रैंक हासिल की जिसने उन्हें IChO के लिए क्वालिफाई कराया.दुबई में 5-14 जुलाई तक हुए IChO 2025 में देवेश ने गोल्ड मेडल जीता. उनकी थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में गहरी समझ ने जजों को प्रभावित किया.पीएम मोदी ने उनकी मन की बात में तारीफ की.

21वीं सदी के भारत में आज विज्ञान एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है , कुछ दिन पहले हमारे छात्रों ने International Chemistry Olympiad में medal जीते हैं , देवेश पंकज, संदीप कुची, देबदत्त प्रियदर्शी और उज्ज्वल केसरी, इन चारों ने भारत का नाम रोशन किया, गणित की दुनिया में भी भारत ने… pic.twitter.com/Ibormo1Vpd

संदीप कुची का जन्म तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ.उनके पिता एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल हैं और मां स्कूल टीचर हैं.संदीप को रसायन विज्ञान में शुरू से रुचि थी और वे स्कूल के विज्ञान क्विज में हमेशा आगे रहते थे.संदीप ने हैदराबाद के एक प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़ाई पूरी की और HBCSE के मेंटॉरशिप प्रोग्राम में शामिल हुए. उन्होंने इंडियन नेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड (INChO)में शानदार प्रदर्शन किया. IChO 2025 में संदीप ने गोल्ड मेडल जीता.उनकी प्रायोगिक दक्षता और थ्योरी में सटीकता ने भारत का नाम ऊंचा किया.

देबदत्त प्रियदर्शी का जन्म ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ.उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं और मां एक कॉलेज प्रोफेसर. देबदत्त को रसायन विज्ञान के साथ-साथ गणित में भी रुचि थी.देबदत्त ने भुवनेश्वर के एक जाने-माने स्कूल से पढ़ाई की और HBCSE के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया.उन्होंने NSEC और INChO में टॉप रैंक हासिल की. IChO 2025 में देबदत्त ने सिल्वर मेडल जीता. उनकी उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.

उज्ज्वल केसरी का जन्म दिल्ली में हुआ.उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं और मां गृहिणी.उज्ज्वल को फिजिक्स और गणित में गहरी रुचि है और वे स्कूल में कई क्विज और ओलंपियाड में हिस्सा लेते थे.उज्ज्वल ने दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़ाई की और विद्यामंदिर क्लासेस दिल्ली से JEE की तैयारी की.उन्होंने JEE एडवांस्ड 2025 में AIR 5 हासिल किया.उन्‍होंने 360 में 324 का स्‍कोर हासिल किया.उनकी पढ़ाई का आधार NCERT किताबें और कोचिंग नोट्स थे.उज्ज्वल ने IChO 2025 में सिल्वर मेडल जीता.उज्ज्वल ने IIT को छोड़कर IISc बैंगलोर में बीएससी फिजिक्स में दाखिला लिया था.

पीएम मोदी ने मन की बात में बच्चों में विज्ञान और अंतरिक्ष के प्रति बढ़ती जिज्ञासा को सराहा.उन्होंने कहा कि बच्चे अब कहते हैं,हम भी अंतरिक्ष में जाएंगे.चांद पर उतरेंगे, स्पेस साइंटिस्ट बनेंगे.उन्होंने INSPIRE-MANAK अभियान का जिक्र किया जो बच्चों के इनोवेशन को बढ़ावा देता है.इस अभियान में हर स्कूल से 5 बच्चे अपने नए आइडिया पेश करते हैं और चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसमें बच्चों की भागीदारी दोगुनी हो गई है.पीएम ने बताया कि 5 साल पहले देश में 50 से कम स्पेस स्टार्टअप थे जो अब 200 से ज्यादा हो गए हैं.उन्होंने 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे मनाने की अपील की और नए विचारों को NaMo ऐप पर साझा करने को कहा.

 क्‍या बोले पीएम मोदी?

21वीं सदी के भारत में आज साइंस (science)एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रही है.कुछ दिन पहले हमारे छात्रों ने इंटरनेशन केमेस्‍ट्री ओलंपियाड (International Chemistry Olympiad) में मेडल जीते हैं. देवेश पंकज, संदीप कुची, देबदत्त प्रियदर्शी और उज्ज्वल केसरी इन चारों ने भारत का नाम रोशन किया.मैथ्‍स (Maths)की दुनिया में भी भारत ने अपनी पहचान को और मजबूत किया है. आस्‍ट्रेलिया (Australia)में हुए इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड (International Mathematical Olympiad)में हमारे स्‍टूडेंटस ने 3 गोल्‍ड, 2 सिल्‍वर और 1 ब्रांउज मेडल हासिल किया है.अगले महीने मुंबई में Astronomy और Astrophysics olympiad होने जा रहा है. इसमें 60 से ज्यादा देशों के छात्र आएंगे. वैज्ञानिक भी आएंगे. यह अब तक का सबसे बड़ा Olympiad होगा. एक तरह से देखें तो भारत अब Olympic और Olympiad, दोनों के लिए आगे बढ़ रहा है.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *