google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

यूपी में मदरसे ने छात्रा का वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा

यूपी के मुरादाबाद से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक मदरसे ने 8वीं की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा। न जमा करने पर मदरसे से निकाल दिया। शुक्रवार को 13 साल की छात्रा के पिता ने वीडियो जारी किया।

उन्होंने कहा- बेटी मेरे साथ अकेली थी, इसलिए मदरसे ने कहा कि उसका मेडिकल कराकर ले आओ, तभी एडमिशन होगा। अगर सर्टिफिकेट नहीं जमा किया गया तो उसे मदरसे से निकाल दिया जाएगा। मदरसे ने मेरी बेटी का चरित्र हनन किया है।

पीड़ित परिवार चंडीगढ़ का रहने वाला है। पुलिस को पोस्ट से 14 अक्टूबर को शिकायती पत्र मिला था। पत्र मिलने के बाद मदरसे की प्रिंसिपल रहनुमा और एडमिशन इंचार्ज शाहजहां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शाहजहां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला पाकबड़ा क्षेत्र के जामिया असानुल बनात गर्ल कॉलेज (मदरसा) का है।

छात्रा के पिता ने कहा, ‘मैं चंडीगढ़ में रहता हूं। 2024 में बेटी का लोधेपुर पाकबाड़े के पास स्थित जामिया असानुल गर्ल कॉलेज मदरसे में एडमिशन कराया। 7वीं की परीक्षाएं होने के बाद बेटी को घर बुला लिया।

इसी बीच, मेरी पत्नी की मां बीमार पड़ गईं। उनकी देखभाल करने के लिए पत्नी प्रयागराज चल गईं। मायके से आने के बाद पत्नी बेटी को वापस मदरसे में छोड़ने गईं, लेकिन प्रबंधन ने वापस लेने से मना कर दिया।

कहा- उन्हें किसी फोन कॉल से सूचना मिली है कि पिता बेटी के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं। इसी आधार पर आपकी बेटी को एडमिशन नहीं दे सकते। पहले आप बच्ची का मेडिकल टेस्ट करवा के लाइए।’

टीसी देने के नाम पर 500 रुपए वसूले’

छात्रा के पिता ने बताया, ‘जब मेरी पत्नी ने मदरसा प्रशासन से कहा कि अगर बेटी का एडमिशन नहीं लिया जा रहा, तो ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) दे दीजिए। इस पर मैनेजमेंट ने 500 रुपए लेकर टीसी फॉर्म भरवाया।

मदरसे ने पत्नी से लिखवाया कि वह बेटी का मेडिकल कराना कराएंगी और सर्टिफिकेट जमा करेंगी। पत्नी प्रबंधन की मांग से काफी अपमानित हुईं। वह बेटी को लेकर घर चली आईं।’

‘बेटी मानसिक तनाव में’

पिता ने कहा, ‘मेरे पास टीसी का फॉर्म और भुगतान की दोनों स्लिप हैं। 21 अगस्त को पत्नी ने पैसे जमा किए थे, लेकिन प्रबंधन के लोगों ने अभी तक टीसी नहीं दी। टीसी न मिलने से किसी दूसरे स्कूल में दाखिला नहीं मिल पा रहा।

झूठा इल्जाम लगाकर मेरी बच्ची की पढ़ाई रोक दी गई है। हमें मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं। बेटी मानसिक तनाव में है। इसके लिए प्रिंसिपल और मौलाना जिम्मेदार हैं। मैंने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दी है।’ SP बोले- शिकायत मिली है, जांच के बाद एक्शन लेंगे इस मामले में मरदसा प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा- लोधीपुर के एक मदरसा की शिकायत चंडीगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने की है।

मदरसे पर आरोप है कि बच्ची के कैरेक्टर पर आपत्तिजनक कमेंट किए गए। जबरदस्ती उसे मदरसे से बाहर किया गया। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *