google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

UP की नेशनल खिलाड़ी पत्नी का न्यूड VIDEO बनाया

गाजियाबाद की रहने वाली एक नेशनल खिलाड़ी ने अपने पति और दरोगा ससुर समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि पति और ससुरालियों ने एक करोड़ दहेज मांगा। न देने पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।

थाईलैंड में जब घूमने गए तो वहां पति ने मारा-पीटा। बाल पकड़कर घसीटा। न्यूड करके वीडियो बनाए। ससुराल में भी सब लोग पीटते हैं। 2 बार जबरन गर्भपात कराया गया।

पीड़िता जूड़ो कराटे खेल की नेशनल खिलाड़ी रही है। उसने 22 अगस्त को गाजियाबाद में कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन शुरू किया था। पति समेत अन्य पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। सात दिन बाद यानी 29 अगस्त को एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने धरना खत्म कराया था।

12 से अधिक मेडल जीते नेशनल खिलाड़ी यूपी के बागपत जिले के खेकड़ा की रहने वाली हैं। वह जाट बिरादरी से हैं। 12 से अधिक मेडल अपने नाम कर चुकीं हैं।

गुरुवार को गाजियाबाद के कविनगर थाने में FIR कराई। उन्होंने बताया, कविनगर के एक अपार्टमेंट निवासी युवक मेरे कॉमन फ्रेंड रहे हैं। जिनसे मैंने लव मैरिज की। फिर 9 जुलाई 2024 को परिवार की मर्जी से सामाजिक तौर पर शादी की।

मेरे पिता ने 60 लाख रुपए शादी में लगाए पीड़िता ने बताया, मेरे पिता सेंट्रल गर्वमेंट से कुछ समय पहले ही रिटायर हुए हैं। ससुर यूपी पुलिस में दरोगा हैं, इस समय यूपी के मिर्जापुर जिले में तैनात हैं। मेरे पिता ने 60 लाख रुपए खर्च करके मेरी शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल में मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पहले पति मारपीट करता था।

फिर ससुर, सास और जेठ भी मारपीट करने लगे। ससुर बेइज्जत करते हुए कहते कि इसे बहू की तरह नहीं रखेंगे। पति ने मुझे बाहर किराए के मकान में रखा।

इस दौरान पति के तीन अन्य लड़कियों से अवैध संबंध हो गए। इसके फोटो व वॉट्सऐप चैट मेरे पास हैं। पति आए दिन मेरा मानसिक और शारीरिक शोषण करने लगा।

मुझे थाईलैंड में बंधक बनाकर पीटा पीड़िता ने बताया, पति मुझे टॉर्चर करने लगा। जब मैं पति से उनके अवैध संबंधों का विरोध करती, तो मुझे बहुत मारा पीटा जाता। मुझ पर जुल्म ढहाए जाते।

यह बात जब परिवार को बताने की बात कही तो पति ने कहा कि मैं अब दूसरी लड़कियों से संबंध नहीं रखूंगा। शादी के बाद मेरा पति मुझे थाईलैंड लेकर गया, वहां भी मेरे साथ खूब मारपीट गई, विदेश में दूसरी लड़कियों से पति अश्लील चैट करता था।

21 जुलाई 2024 को हम थाईलैंड से वापस आ गए। इसके बाद ससुराल में मुझे सास ससुर और जेठ ने पीटा। मुझे ताने देकर टार्चर करते थे कि हमारा घर बर्बाद कर दिया। हमारे लड़के को शादी में फंसा लिया।

अब हम बेटी की दूसरी शादी करेंगे, तुझे इस घर में नहीं रहने देंगे। दहेज में मुझसे एक करोड़ और रेंज रोवर गाड़ी की मांग की जाने लगी। मांग पूरी न होने पर कमरे में बंद करके मारा पीटा जाता।

कमरे में बंद करके गर्भपात की दवा खिलाई नेशनल खिलाड़ी ने बताया, मैं गर्भवती थी। इसी दौरान मेरे पति ने कमरे में बंद करके मुझे गर्भपात की दवा खिलाई, जिससे मेरी हालत बिगड़ गई, गर्भपात हो गया। हालत और भी खराब हो गई। मुझे डॉक्टर के पास भी नहीं लेकर गए।

यह बात मैंने अपने मां और पिता को बताई। जब मेरी मां और पिता मुझे देखने आए तो सास ससुर ने माफी मांगी कि अब कोई परेशान नहीं करेगा।

मेरे पति की अय्याशी बढ़ गई और पति ने मेरी न्यूड फोटो व वीडियो को धोखे से बना लिया। पति सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो को वायरल करने की धमकी देता है। पति कहता है कि तुझे नौकरानी बनाकर इस घर में रहूंगा, जो भी तेरे साथ किया जायेगा। वह सब कुछ सहन करना पड़ेगा।

मुझे कमरे में बंद कर सुसाइड के लिए उकसाया गया। मुझे फिजिकली टार्चर किया गया। पहलवान ने बताया कि मैं 2 बार गर्भवती हुई दोनों बार जबरन मेरा गर्भपात कराया गया।

मेरे पति ने मुझे नोएडा के एक फ्लैट में ले जाकर खूब पीटा, मेरा मंगलसूत्र तोड़कर फेंक दिया। 17 अगस्त को जब मैं दोबारा से ससुराल गई तो वहां मुझे धक्के देकर निकाल दिया। मुझे गेट पर ही बैठना पड़ा।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *