News

महिला का अश्लील वीडियो बनाया…पति ने थाने में जहर खाया, दरोगा जबरन राजीनामा करवा रहा था

Share News

झांसी रविवार को दरोगा के जबरन राजीनामा कराने से दुखी एक शख्स ने थाने के अंदर जहर खा लिया। उसकी पत्नी का एक युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया था और उसे ब्लैकमेल कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर आरोपी ने गांव में वीडियो वायरल कर दिया। दंपती ने 3 दिन पहले थाने जाकर शिकायत की। आरोप है कि दरोगा शिकायत को दबाकर बैठ गया।

आज दंपती को थाने बुलाकर जबरन राजीनामा लिखवाने लगा। इससे दुखी होकर युवक ने थाने के अंदर ही जहर खा लिया। गंभीर हालत में युवक को मोंठ सीएचसी से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना शाहजहांपुर थाने की है। पुलिस महमके में हड़कंप मच गया है।

पति को हटाकर मेरी वीडियो वायरल की

पीड़ित दंपती शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। पीड़िता ने बताया कि गांव के पुष्पेंद्र उर्फ छोटू ने कमरे में मोबाइल छुपाकर मेरा और मेरे पति का अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो में पति को काट दिया और मेरा वीडियो रख लिया। इसके बाद उसने वीडियो को गांव में एक महिला के जरिए वायरल कर दिया। इससे पूरे गांव में बदनामी हो रही है।

वीडियो के बारे में पता चला तो 3 दिन पहले शाहजहांपुर थाना गए और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। लेकिन दरोगा शिकायत को दबाकर बैठ गए। शनिवार को वे आरोपी को पकड़कर भी लाए थे। अब पता नहीं उनकी क्या बातचीत हुई। आज हम लोगों को थाने बुलाया और जबरन राजीनामा करवाने लगे।

दरोगा ने आरोपी के मोबाइल से डिलीट किया वीडियो

महिला ने बताया कि आज थाने पहुंचे तो दरोगा बाेला कि राजीनामा कर लो। स्टाम्प पर साइन करवाने लगा। हम लोग तैयार नहीं हुए तो बोला कि सबूत लाकर दो, तब कार्रवाई करेंगे। हम लोगों ने हाथ पैर जोड़े, मगर वो नहीं माने। आरोप है कि दरोगा ने आरोपी के मोबाइल से वीडियो भी डिलीट कर दिया। इससे दुखी होकर पति ने थाने के अंदर ही जहर पी लिया।

थाने में मचा हड़कंप

युवक के थाने के अंदर जहर पीने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। दरोगा के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने जहर की शीशी बरामद कर युवक को आनन फानन में मोंठ सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आनन फानन में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

घर से पीकर आया था जहर

शाहजहांपुर के थाना प्रभारी साजेश कुमार का कहना है कि दंपती ने आज थाने में आकर शिकायत दी थी। इस पर पुष्पेंद्र उर्फ छोटू पुत्र कमलेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस पर दंपती घर चले गए। घर से जहर खाकर पति थाने आया और बोला कि जहर खा लिया। तब उसे अस्पताल भिजवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *