नवरात्रि के पावन पर्व पर मां कर्मा धाम मंदिर सिद्ध शक्ति पीठ में महाआरती
भोपाल (राधेलाल साहू), मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में साहू तेली समाज एकता और अखंडता की राह पर लगातार आगे बढ़ रह रहा है। जिसमें बरखेड़ा पठानी में लगातार विभिन्न आयोजन बहुत योगदान प्रदान कर रहे है। साहू समाज बरखेड़ा पठानी मित्र मंडल द्वारा मां कर्मा धाम मंदिर सिद्ध शक्ति पीठ में नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जी महाआरती पूजन कर आशीर्वाद लिया। एजिसमें मुख्य अतिथि भोपाल पुलिस एडिशनल कमिश्नर ऑफिस स्टॉप श्री अनिल साहू जी, एवम् वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश आजाद, कर्मा सेना संस्थापक श्री शंभू दयाल जी, श्री बालमुकुंद साहू जी, श्री मनोज साहू जी, श्री शिवकुमार साहू जी,श्री मनोज साहू जी,श्री दशरथ साहू जी,श्री देवेंद्र साहू जी,श्री आनंद साहू जी,देव रघुवंशी,ग्रेसी सिंह,कृतिक साहू, आदि सामाजिक बंधु, गण मान्य नागरिक अभी में उपस्थित रहकर माता कर्मा जी का आशीर्वाद लिया, एवम श्री शंभू दयाल जी ने अपनी स्वेच्छा से मां कर्मा जी को खीर,पूड़ी का प्रसाद चढ़ाकर उपस्थित सभी लोगो को वितरण करवाया।