google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

Maha Kumbh : शहर के बाहर गाड़ी पार्क कर पैदल जाना पड़ रहा, संगम स्टेशन बंद

4 / 100 SEO Score

महाकुंभ में आज रविवार की छुट्टी होने के चलते भीड़ बढ़ गई है। परिवार के साथ बड़ी संख्या में लोग आए हैं। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री रोक दी है। सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए हैं।

संगम रेलवे स्टेशन भी बंद रखा गया है। श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। पार्किंग और स्टेशन से पैदल ही संगम तक जाना पड़ रहा है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आज महाकुंभ आएंगे। सेक्टर-25 में ‘जलवायु सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (सदाफल आश्रम) जाएंगे। सेक्टर- 21 स्थित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होंगे।

महाकुंभ मेले के सेक्टर- 18 और 19 के बीच शनिवार शाम 6 बजे भीषण आग लग गई। श्रीरामचरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर के पंडाल जल गए। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

आज महाकुंभ का 35वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 51.47 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इतिहास में यह सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया। महाकुंभ के अभी 10 दिन और बचे हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन होगा। महाकुंभ में रविवार को भारी भीड़ है। इसके बाद भी मेले में वीआईपी कल्चर नजर आ रहा है। नो-व्हीकल जोन में गाड़ियां चल रहीं हैं। इससे श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है।

रविवार के चलते महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ है। यह वीडियो नैनी की तरफ से संगम जा रहे श्रद्धालुओं का है। सड़क पर पैर रखने की जगह नहीं है। आज महाकुंभ का 35वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 51.47 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इतिहास में यह सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया। महाकुंभ के अभी 10 दिन और बचे हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन होगा। महाकुंभ में आज से इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल शुरू हो रहा है। यह 18 फरवरी तक चलेगा। इसमें करीब 200 प्रजातियों के पक्षियों का महाकुंभ भी होगा। इसमें लुप्तप्राय इंडियन स्कीमर, फ्लेमिंगो और साइबेरियन क्रेन आदि का दीदार कर सकेंगे।

यहां साइबेरिया, मंगोलिया, अफगानिस्तान समेत 10 से अधिक देशों से साइबेरियन पक्षी का भी दीदार होगा। फेस्टिवल के दौरान फोटोग्राफी, पेंटिंग, स्लोगन लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी समेत अनेक प्रतियोगिताएं होंगी।

इनके विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बर्ड फेस्टिवल भारतीय संस्कृति, प्रकृति प्रेम और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का अनूठा मिश्रण होगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। यहां से शटल बस की व्यवस्था की गई है। आगे के रास्ते पैदल चल रहे श्रद्धालुओं से भरे हैं। ऐसे में शटल बस अगर जा भी रही है, तो जाम में रेंग रही है।

ट्रेन से जा रहे हैं, तो स्टेशन से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 से 15 किमी की दूरी लोगों का पैदल तय करनी पड़ रही है। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं।

4 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *