दिल्ली में AAP के 4 पार्षदों ने भाजपा जॉइन की
दिल्ली नगर निगम (MCD) के 4 पार्षदों ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में शनिवार को भाजपा जॉइन की। ये सभी पार्षद अनीता बसोया, संदीप बसोया, निखिल चपराना, धर्मवीर आम आदमी पार्टी के हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा,- पिछली दिल्ली सरकार के सारे कुकर्म खत्म होने जा रहे हैं और सजा भी उसी हिसाब से दी जाएगी। चाहे शीश महल हो, शराब घोटाला हो, जल बोर्ड घोटाला हो, पैनिक बटन घोटाला हो, राशन कार्ड घोटाला हो या मोहल्ला क्लीनिक घोटाला हो। दिल्ली को लूटने का काम करने वाले हर व्यक्ति को सजा मिलेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
गुजरात के दाहोद जिले में शनिवार को महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने बताया यह हादसा इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर रात करीब 2:15 बजे हुआ। वैन में कुल 10 यात्री सवार थे, जो महाकुंभ से लौट रहे थे। घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने शनिवार को बैंक फ्रॉड केस में मुंबई, नासिक और जलगांव में छापेमारी की। ये छापेमारी राजमल लखीचंद ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड और वन वर्ल्ड क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े ठिकानों पर की गई। एजेंसी ने कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
तेलंगाना के खम्मम जिले में शुक्रवार को ग्रेनाइट ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना खम्मम-कोडाड नेशनल हाईवे पर हुई, पुलिस ने बताया कि ग्रेनाइट पत्थरों से लदी ट्रक के टायर फटने से मजदूरों पर ग्रेनाइट स्लैब गिर गई। घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मणिपुर के इंफाल पूर्वी और थौबल जिलों से प्रतिबंधित संगठनों के 9 उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह अपहरण और जबरन वसूली में शामिल थे। इनके पास से 32 पिस्तौल, 1 देशी पिस्तौल, 5 हथगोले, 4 आईईडी, इंसास राइफल के लाइव राउंड, 2 हैंडसेट, 9 मिमी पिस्तौल और एक चीन निर्मित ड्रोन बरामद हुआ।