Latest

महाकुंभ : दारोगा ने जगद्गुरु से की बदसलूकी, शांडिल्य महराज ने कहा, खाली होने के बाद भी रोक रही पुलिस

Share News
4 / 100

जगद्गुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महराज ने सेक्टर -11 के साधु कुटी थाना के दारोगा रमेश चंद्र पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए ADG और IG से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि “उनका शिविर सेक्टर-11 के साधु कुटी मार्ग के बगल लगा हुआ है। जब भी मेरी गाड़ी शिविर के लिए आती-जाती है तब एसओ रामचंद्र और दरोगा तिवारी गाड़ी रोककर दुर्व्यवहार करते हैं जबकि पूरा सेक्टर और सड़कें खाली पड़ी है। लोगों को आने- जाने नहीं दे रहे हैं इससे समस्या बढ़ गयी है।” शांडिल्य महराज का पुलिस से कहासुनी भी हुई जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर लाइव आ गए।

उन्होंने बताया कि एसो गाड़ी रोकने के बाद दुर्व्यवहार करते हुए गलत तरीके से बात करते हैं जबकि अगर सड़क खाली है और भीड़ नहीं है तो लोगों को आने, जाने दिया जाए। शांडिल्य महराज ने कहा है कि बुधवार को एडीजी, आईजी से मिलकर संबंधित दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *