Latest

राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ की अहम बैठक के साथ महाराजा अहिबरन को किया याद

Share News
1 / 100

हजारीबाग (दीपक कुमार), हजारीबाग चलकुशा में रविवार को राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ की प्रखंड स्तरीय कार्यसमिति की बैठक ज्ञान ज्योति विधालय खरगु के समीप किया गया। बैठक में महाराजा अहिबरन जी को पुष्पांजलि अर्पित किया गया साथ ही एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत भी हुई। जिसमे सभी महाराजा अहिबरन के वंशज ने इसका लाभ उठाते हुए चालकुशा मे आयोजित कार्यक्रम के सभी अतिथियों को पुष्प माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।

इस कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष कुमार मोदी एवं उपाध्यक्ष नंदकिशोर वर्णवाल एवं अजय वर्णवाल के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र भाई मोदी जी रहे। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र भाई मोदी के द्वारा हम सभी को अहिवरन के वंशज को एकजुटता पर विशेष ध्यान और सहायता के लिए जोर दिया गया साथ ही बच्चों एवं बच्चियों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देने के लिए सभी परिवार को संकल्प करवाया गया । जिससे हमारा समाज आगे बढ़े और समस्या अपने समाज में ही समाधान हो जाय । मौके पर प्रखंड सचिव अशोक वर्णवाल,उप-सचिव विपिन वर्णवाल, प्रखंड कोषाध्यक्ष लखन मोदी‌, मिडिया प्रभारी शशिरंजन वर्णवाल, जागेश्वर मोदी,किशोर मोदी, इन्द्रदेव मोदी, रामसहाय मोदी, डॉक्टर विनय कुमार, ब्रह्मदेव मोदी,दीपक कुमार मोदी, राजू मोदी, सहदेव मोदी, अशोक मोदी, सुरेश प्रसाद बरनवाल, त्रिवेणी मोदी,विवेक कुमार मोदी ,विजय मोदी ,मनोहर मोदी, फुलदेव मोदी, भागीरथ मोदी ,अजय मोदी, विजय बरनवाल,अनिल कुमार बरनवाल, संदीप वर्णवाल, केदार मोदी सहित पूरे अहिवरन समाज के वंशज गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *